ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात-हिमाचल में जनता ने विकास को चुना है: पीएम मोदी 

हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की जीत,हार्दिक ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी को गुजरात और हिमाचल में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले हिमाचल और गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

मोदी ने कहा कि जनता ने विकास का रास्ता चुना है. उन्होंने कहा कि विकास के मार्ग से ही जनसमस्याओं का समाधान होगा.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में 'भारत माता की जय के नारे साथ अपने भाषण की शुरुआत की. अमित शाह ने कहा कि यह जो जीत हुई है यह कोई अकेली जीत नहीं है. 2014 से लेकर मोदी जी की विकास यात्रा और विजय यात्रा जो चली है वह दो कदम और आगे बढ़ी है. शाह ने कहा कि गुजरात और हिमाचल की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में जनता के भरोसे को दर्शाती है.अमित शाह ने 2019 में होने वाले आम चुनाव के बारे में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल होगी.

इन सबके बीच युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ की बात कही है. उन्होंने कहा कि सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है. इसलिए जहां छेड़छाड़ की गई है, वहां पर अंतर काफी कम है. ईवीएम को हैक किया जा सकता है.

हार्दिक ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा. हार-जीत मायने उनके लिए नहीं रखती . हार्दिक ने कहा कि ‘’मैं किसी पार्टी से नहीं हूं. मैं यह कहता हूं कि जो जीता वही सिकंदर’’.

0

बता दें कि गुजरात और हिमाचल में बीजेपी अपना सिक्का जमा चुकी है. गुजरात में बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज की है और कांग्रेस को यहां 77 सीटों पर जीत मिली है. हिमाचल में बीजेपी को 44 और कांग्रेस को 21 सीटें हासिल हुईं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×