ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चों के साथ क्यों तुरंत घुल-मिल जाती हैं प्रियंका, खुद बताई वजह

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई ईज पिंक’ जल्द रिलीज होने वाली है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई ईज पिंक’ जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर और गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी बच्ची की मां बनी हैं, जो एक जानलेवा बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही है. उनकी बेटी के रोल में जायरा वसीम हैं, जो आयशा का किरदार निभा रही हैं, आयशा एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो खुद तो सिर्फ 18 साल की उम्र में एक जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया से चली गई, लेकिन उसकी कही बातें आज भी करोड़ों लोगों को जिंदगी जीने का फलसफा सिखाती हैं. क्विंट ने प्रियंका से खास बातचीत की.

‘द स्काई इज पिंक’ के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, आपको अपने पति निक की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स मिला?

अभी तक फिल्म का ट्रेलर और एक गाना ही आया है, लोगों ने फिल्म के बारे में बहुत कम देखा है, फिर भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. निक को भी फिल्म बहुत अच्छी लगी. उन्होंने तुरंत सोनाली को फोन किया और कहा कि आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. कलाकार को ऐसी ही फिल्म की जरूरत होती है. जिसने भी ये फिल्म देखी उसे बहुत पसंद आई.

जब आप ये फिल्म शूट कर रही थीं, उसके कुछ ही दिन के बाद आपकी शादी होनेवाली थी. आपने कैसे दोनों के मूड को स्विच किया?

ये मेरा काम है, जैसे कि एक डॉक्टर की जिंदगी में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन उसको सर्जरी तो करनी ही पड़ती है. वैसे ही मैंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच तालमेल बनाकर रखा, अगर मैं इतना भी नहीं कर पाई, तब तो मुझे फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देना चाहिए.

आपने इस फिल्म का चुनाव कैसे किया?

मुझे इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये लगी कि ये रियल लाइफ पर बेस्ड है. हर चीज इस फिल्म में हमने रियल लाइफ कैरेक्टर से बात करके किया है. ये उन लोगों की कहानी है जिन्होंने अपनी बेटी के लिए सबकुछ किया. मैंने अपनी लाइफ में मैरी कॉम का भी करेक्टर प्ले किया है, लेकिन ये अलग किरदार है.

क्या आपको बच्चे बहुत पसंद हैं?

हां मुझे बच्चे बहुत पसंद, मुझे बच्चे बड़ों से ज्यादा पसंद हैं, क्योंकि उनकी जिंदगी का कोई एजेंडा नहीं होता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×