शादी करूंगी, चुनाव लड़ूंगी और मुख्यमंत्री भी बनूंगी: इरोम शर्मिला
मणिपुर में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 साल से अनशन कर रही इरोम शर्मिला ने अपना अनशन खत्म कर दिया है.
शर्मिला के वकील के मुताबिक, उन्होंने 10,000 रुपये का बॉन्ड भी कोर्ट में भर दिया है.
अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने की खुदकुशी
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली है. अब तक मिली खबरों के मुताबिक, कलिखो का शव उनके घर में पाया गया है और पंखे से लटकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.
आजादी के दीवानों के सपने पूरे करने का संकल्प लें: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर पहुंचकर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी ने आजाद के गांव भाबरा में एक जनसभा को भी संबोधित किया.
अगले 15 अगस्त को देश आजादी के 70 साल पूरे कर रहा है. ये ऐसा मौका है, जब हमें आजादी के दीवानों को याद कर इस देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
शोभा डे को दिन में दिखाए ट्विटर ने तारे, खिलाड़ियों का हल्लाबोल
अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाली पत्रकार शोभा डे एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवाद में फंस गईं हैं. शोभा डे ने सोमवार को ओलंपिक में अपने लक्ष्य से चूक रहे इंडियन एथलीट्स पर उनकी नाकामयाबी को लेकर निशाना साधा.
शोभा डे के ट्वीट पर इंडियन एथलीट्स ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.
जीएसटी से देश को फायदा, 1 अप्रैल 2017 तक लागू करना मुश्किल: राजन
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने आज मंगलवार को जीएसटी लागू होने को चुनौतीपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में सुधार से मोदी सरकार को उनकी सरकार के नेक्स्ट हाफ में फायदा मिल सकता है. क्योंकि इस टैक्स रिफॉर्म से बिजनेस सेंटीमेंट्स और अंतत: निवेश बढ़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)