ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: शुरू होगा प्रो-कबड्डी लीग, गुजरात में कांग्रेस को झटका

पढ़िए और देखिए गुरुवार की सभी बड़ी खबरें, क्विंट हिंदी के खास अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कबड्डी लीग: सिर्फ एक्शन ही नहीं, लाइट्स और कैमरा भी सफलता का राज

बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रो-कबड्डी लीग का सपना स्पोर्ट्स कमेंटेटर चारु शर्मा ने 2006 में दोहा में आयोजित एशियन गेम्स के दौरान देखा था और 2010 गुआंगजौ एशियन गेम्स में भी चारु कमेंट्री के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने तय कर लिया की भारत में कबड्डी के प्रचार प्रसार के लिए वो कुछ न कुछ करेंगे.

पढ़ें पूरी खबर...

अनामिका खन्ना ने पेश किए अलग-अलग वेडिंग लुक्स

डिजाइनर अनामिका खन्ना ने 10वें इंडिया कूटुर वीक में अपनी फ्रैश थीम हैपिली एवर आफ्टर को लोगों के सामने पेश किया. अनामिक खन्ना की इस थीम में शादी के बाद फंक्शन के लिए एक नया लुक था. वेलकम लंच के लिए अलग, मेहंदी के लिए अलग और शादी और कॉकटेल के लिए अलग स्टाइल.

पढ़ें पूरी खबर...

वीरेंद्र सहवाग और पीटी उषा करेंगे तय, किसे मिले खेल रत्न

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच तो नहीं बन पाए लेकिन खेल की ही दुनिया में उन्हें एक बड़ा काम मिल गया है. वीरेंद्र सहवाग अब उस कमेटी का हिस्सा हैं, जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करती है. सहवाग के साथ-साथ एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी.

पढे़ं पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP-JDU एलायंस से शरद यादव नाराज, असंतुष्ट नेताओं ने की मुलाकात

नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने के फैसले पर उनकी पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. पहले राज्यसभा सांसद अली अनवर ने नाराजगी जाहिर की. अब नीतीश के इस फैसले से असंतुष्ट पार्टी नेताओं ने दिल्ली में जेडीयू के संरक्षक शरद यादव से मुलाकात की है.

पढ़ें पूरी खबर...

गॉल टेस्ट: हार्दिक का बल्ले से धमाल, गेंदबाजों ने भी किया कमाल

गॉल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. पहले दिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक और दूसरे दिन हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 600 रनों का आंकड़ा छूआ और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बाखूबी से करते हुए श्रीलंका के 5 विकेट गिरा दिए.

पढ़ें पूरी खबर...

रामेश्वरमः देखिए कैसा है पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का स्मारक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के स्मारक का उद्घाटन किया. मोदी ने इस दौरान कला प्रदर्शनी बस 'कलाम संदेश वाहिनी' को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो विभिन्न राज्यों की यात्रा कर पूर्व राष्ट्रपति की 86वीं जयंती 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी.

पढ़ें पूरी खबर...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×