ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q एक्सप्रेस: पतंजलि का टर्नओवर डबल, नई जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया

देखिए गुरुवार की सबसे बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वच्छ भारत सर्वेः इंदौर सबसे स्वच्छ, यूपी का गोंडा सबसे गंदा

स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि उत्तर प्रदेश का गोंडा स्वच्छता में सबसे पीछे है. सरकार ने आज यहां इस सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा रामदेव के पंतजलि ने घी से कमाए 1467 और दंतकांति से 940 करोड़

बाबा रामदेव का पतंजलि संस्थान लंबी छलांग लगाने की तैयारी में है. रामदेव ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगले साल तक पतंजलि का लक्ष्य 20 हजार करोड़ के टर्नओवर का है. इसके लिए कंपनी देशभर में 12,000 डिस्ट्रीब्यूटर तैयार करेगी. फिलहाल देशभर में पतंजलि के 6,000 डिस्ट्रीब्यूटर हैं.

इसके अलावा, कंपनी अपनी उपस्थिति को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स को भी बढ़ाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने 31 मार्च 2017 तक 10 हजार 561 करोड़ का कारोबार किया है.

पढ़ें पूरी खबर

बिलकिस बानो केस: दोषियों की उम्रकैद बरकरार, पुलिसवालों पर गिरी गाज

बंबई उच्च न्यायालय ने गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुये बहुचर्चित बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में 12 लोगों की दोषसिद्धि और उम्रकैद की सजा आज बरकरार रखी और पुलिसकर्मियों एवं डॉक्टरों समेत सात लोगों को बरी करने का आदेश निरस्त कर दिया.

अदालत ने सीबीआई की उस अपील को भी खारिज कर दिया, जिसमें तीन दोषियों के लिये मौत की सजा की मांग की गई थी.

पढ़ें पूरी खबर

शेयर मार्केट में फिर उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड बढ़त पर, ये रही वजहें

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेज उछाल देखने को मिला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 48 अंको की उछाल के साथ पहली बार 9,360 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी में 0.51 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है.

वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 30 हजार के पार चला गया. सेंसेक्स 231 अंकों की उछाल के साथ 30,126 अंकों पर बंद हुआ.

पढ़ें पूरी खबर

इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी, देखिए साल 1996-2017 तक बदलते रंग

इंडियन क्रिकेट टीम फिर से नई जर्सी में दिखेगी. स्पॉन्सर चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ने टीम इंडिया की नई जर्सी लाॅन्च की. चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया इस नई जर्सी में दिखेगी.

टीम इंडिया की पूर्व स्पांसर कंपनी स्टार का कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब अगले पांच साल के लिए ओप्पो को कांट्रैक्ट मिला है, जो अप्रैल, 2017 से शुरु होगा.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×