ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी, देखिए साल 1996-2017 तक बदलते रंग 

टीम इंडिया की किट हमेशा से इतनी शानदार और मन को भाने वाली नहीं रही

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन क्रिकेट टीम फिर से नई जर्सी में दिखेगी. स्पॉन्सर चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ने टीम इंडिया की नई जर्सी लाॅन्च की. चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया इस नई जर्सी में दिखेगी.

टीम इंडिया की पूर्व स्पांसर कंपनी स्टार का कांट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब अगले पांच साल के लिए ओप्पो को कांट्रैक्ट मिला है, जो अप्रैल, 2017 से शुरु होगा.

इससे पहले स्टार तकरीबन एक साल तक टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर रही.

लेकिन टीम इंडिया की किट हमेशा से इतनी शानदार और मन को भाने वाली नहीं रही..आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी कैसे समय के साथ बदलती गई.

1996

आज से 20 साल पहले, भारतीय टीम की जर्सी पीले और फीके नीले रंग का कॉम्बिनेशन थी. जर्सी के ऊपर सफेद और पीले रंग की सीधी पट्टियां थीं और पीले रंग के खड़े कॉलर थे. इस पर सतरंगी रंग के तीर जैसा प्रिंट था जो छाती से होता हुआ नीचे बांह तक आता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1999

इस जर्सी में पीली पट्टियों और तीर के प्रिंट को एक गाढ़े पीले डिजाइन में तब्दील कर दिया गया, जिसकी बॉर्डर लाइन पर काला रंग था. ये डिजाइन छाती पर तिरछे तरीके से बना था. पीले खड़े कॉलर पर भी काले रंग का बॉर्डर बनाया गया ताकि वो और ज्यादा चमके.

2003

यहां से टीम इंडिया की जर्सी एक दम बदल गई थी या यूं कहें अच्छी हो गई थी. पुरानी जर्सी के पीले रंग को ज्यादातर जगह पर नए काले रंग से बदल दिया गया था . जर्सी के दोनों साइड काले रंग की मोटी पट्टियां बनाई गई थीं. तिरंगे के ब्रशस्ट्रोक्स ने किट में जान डाल दी थी और बिल्कुल बीच में लिखे INDIA से ये जर्सी गजब की लगती थी. ट्रैकपैंट्स के दोनों तरफ और कॉवर के एक तरफ छोटा सा भारतीय तिरंगा लगाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2007

इस बार टीम इंडिया की जर्सी ने एक क्लासी लुक ले लिया था. भारतीय तिरंगा बीच से हटकर थोड़ा ऊपर चला गया. काली पट्टियां हटा दी गई थीं और जर्सी के नीले शेड तो थोड़ा हल्का कर दिया गया. साथ ही INDIA को नए तरीके ( Font ) में लिखा गया.

ट्रैकपैंट्स से भी काले बैंड हटा दिए गए और घुटनों पर एक फैंसी और स्टाइलिश कट दिया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2011

खैर ये जर्सी तो हरएक क्रिकेट फैन के दिमाग में छपी हुई है क्योंकि इसी साल टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था.इस जर्सी में नीले शेड को बहुत ज्यादा डार्क कर दिया गया था और ऑरेंज रंग से लिखा गया था INDIA. जर्सी के साइड में भी ऑरेंज रंग का इस्तेमाल किया गया था.

2015

जनवरी 2015 में भारतीय टीम की जर्सी का फिर से मेकओवर किया गया. इस जर्सी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि हर एक किट औसतन 33 रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से बनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017

जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी बनाने वाली स्पोर्ट्स वियर कंपनी Nike और बीसीसीआई ने मिलकर पुरुष और महिला टीम इंडिया के लिए एक नई जर्सी तैयार की.

जहां एक तरफ इस नई जर्सी का रंग पहले वाली जर्सी से थोड़ा डार्क था तो वहीं Nike ने बेहतर स्ट्रैच के लिए,शरीर का तापमान सही रखने और परफॉर्मेंस लेवल बढ़ाने के लिए इस किट में दो नए फीचर ‘4डी क्विकनैस’ और ‘जीरो डिस्ट्रैक्शन’ दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×