ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: कमबैक को तैयार मायावती, बुधवार से भारत Vs श्रीलंका 

देखिए मंगलवार की सभी बड़ी खबरें क्विंट हिंदी के फटाफट अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मायावती के चुनाव लड़ने की अटकलों से पसोपेश में बीजेपी!

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर उप चुनाव की राजनीतिक तैयारी के बीच बीजेपी खेमे से यह खबर आ रही है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली वापस बुलाकर फूलपुर संसदीय सीट का उप चुनाव टाल दिया जाए. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें खाली हैं, क्योंकि गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, तो फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं.

पढ़ें पूरी खबर...

मोदी सरकार में 2019 से पहले का आखिरी बदलाव जल्द!

मोदी सरकार अपने तीसरे कैबिनेट फेरबदल के लिए तैयार है. मंत्रिमंडल में ये बदलाव 11 अगस्त के फौरन बाद हो सकता है. दरअसल उसी दिन संसद का मॉनसूम सत्र खत्म हो रहा है. रवायत रही है कि पहले से तय बिल, चर्चा, बैठकों और सवालों के चलते संसद सत्र के दौरान कैबिनेट में बदलाव नहीं किया जाता.

पढ़ें पूरी खबर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन की 10 बड़ी बातें

देश के 14वें राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण के बाद संसद के सेंट्रल हॉल में जो छोटा-सा भाषण दिया, वह कई मायने में बेजोड़ कहा जा सकता है. उनके संबोधन में देश की गौरवशाली परंपरा की झलक मिलती है और दुनिया की महाशक्‍त‍ि बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाते भारत की तस्‍वीर भी दिखती है.

पढ़ें पूरी खबर...

गॉल टेस्ट: टीम मजबूत फिर भी कोहली और शास्त्री को ‘सिरदर्द’

चार महीनों तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी सफेद किट में नजर आएंगे. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा. 6 हफ्ते लंबे इस टूर पर भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

पढ़ें पूरी खबर...

इम्तियाज अली और बॉलीवुड में उनकी लव स्‍टोरी का जादू

इम्तियाज अली की फिल्म की कहानी सिंपल होती है. इसमें हीरो-हिरोइन मिलते हैं और फिर अलग होते हैं और आखिर में फिर मिल जाते हैं. दोनों के बीच प्रेम मिलने और अलग होने के दौरान होता है या अलग होने और दोबारा मिलने के बीच. कहते हैं कि दुनिया में जितनी भी कहानियां हैं, उनके सिर्फ सात वर्जन हैं और सारी प्रेम कहानियां असल में एक ही हैं. इसके बावजूद इम्तियाज की फिल्मों में कुछ खास बात दिखती है.

पढ़ें पूरी खबर...

माइक्रोसॉफ्ट ने किया कन्फर्म, कहीं नहीं जा रहा MS पेंट

जो लोग विंडोज 10 से माइक्रोसॉफ्ट पेंट के बंद होने की बात सुनकर मायूस हो गए थे उनके लिए अच्छी खबर है. बचपन में सबकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने वाला ये टूल कहीं नहीं जा रहा!माइक्रोसॉफ्ट ने कन्फर्म कर दिया है कि वह पेंट टूल को खत्म नहीं करेगा. विंडोज 10 क्रिएटर अपडेट के साथ एमएस पेंट दिया जाएगा. हालांकि अब ये टूल आॅपरेटिंग सिस्टम में बाई डिफाॅल्ट नहीं मिलेगा लेकिन इसकी जगह यह ऐप के रुप में विंडोज स्टोर पर उपलब्ध होगा जहां से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा.

पढ़ें पूरी खबर...

[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×