ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q-एक्सप्रेस: माया का नसीमुद्दीन पर पलटवार, 3 तलाक पर सुनवाई शुरू

पढ़िए- गुरुवार दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मायावती का पलटवार, नसीमुद्दीन को बताया ब्लैकमेलर

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर सफाई दी है. मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जो टेप पेश किए हैं, उनके साथ काटछांट की गई है. मायावती ने कहा कि उन्होंने उस टेप में कुछ भी गलत नहीं कहा है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उन्होंने बहुत बड़ा टैपिंग ब्लैकमेलर बताया.

पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर शुरू की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और निकाह हलाला की कानूनी वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट ने कहा कि वह पॉलीगेमी यानी बहुपत्नी प्रथा वाले मामले की सुनवाई नहीं करेगा. बाकी दो मामलों की सुनवाई जारी रहेगी.

पढ़ें पूरी खबर

Exclusive: हर आधार कार्ड धारक का डेटा सुरक्षित है- UIDAI

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ डॉ. अजय भूषण ने गुरुवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से लंबी बातचीत की. एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीईओ अजय भूषण ने आधार कार्ड से संबंधित तमाम सवालों के जवाब पूरी बेबाकी के साथ दिए.

पढ़ें पूरी खबर

टेक महिंद्रा में छंटनी की मार से IT सेक्टर बेहाल

दुनियाभर में भारतीय प्रोफेशनल्स की धाक जमाने वाले आईटी सेक्टर पर अब छंटनी की मार पड़ रही है. एक के बाद एक बड़ी टेक कंपनियां नौकरियों में कटौती की तैयारी में जुटी हैं. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस और विप्रो के बाद अब देश की पांचवी बड़ी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा भी अपने सैंकड़ों कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×