वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान जल्द ही अपना नया एलबम लेकर आ रहे हैं. राहत ने Jetsynthesys म्यूजिक बुटिक के साथ ये एलबम बनाया है. राहत ने क्विंट हिंदी से खास बातचीत की. राहत ने बताया कि कैसे वो अपनी रूहानी आवाज को बरकरार रखने के लिए घंटों तक रियाज करते हैं. वहीं नुसरत फतेह अली से उनकी तुलना नुसरत फतेह अली से किए जाने पर अफसोस भी जताया. इसके अलावा उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर भी बात की.
आपका फेवरेट गाना कौन सा है?
मैंने बहुत सारे गाने गाए हैं, मुझे अपने सारे गाने पसंद हैं. कोई एक गाना मेरा फेवरेट नहीं है. मैं किसी एक गाने को फेवरेट नहीं बता सकता. मेरे सारे गाने मेरे दिल के बहुत करीब है.
बॉलीवुड में किस सिंगर को पसंद करते हैं?
‘मोहम्मद रफी, किशोर कुमार के गाने मुझे बेहद पसंद हैं. लता मंगेशकर वो भी मुझे काफी पसंद हैं. मैं आशा ताई का भी फैन हूं. मौजूदा दौर में श्रेया घोषाल, सोनू निगम मुझे पसंद हैं.
नुसरत फतेह अली से तुलना पर आपको कैसे लगता है?
मुझे बहुत अफसोस होता ये सुनकर. बाप की बेटे के साथ क्या तुलना हो सकती है’. उन्होंने मुझे सिखाया. नुसरत फतेह अली जैसे लोग सदियों में पैदा होते हैं.
कितने घंटे रियाज करते हैं?
10-10 घंटे तक रियाज करता हूं. जब भी खाली होता हूं हारमोनियम के साथ लगा रहता हूं.
नए उभरते हुए सिंगर को आप क्या सलाह देंगे?
‘जो सीख रहे हैं ध्यान से सीखें, ‘जिस चीज के लिए गला इजाजत दे वही गाएं’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)