वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस मौके पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी संख्या में फैंस केवल शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे मिलने घर की बालकनी में पहुंच गए. शाहरुख की झलक पाते ही उनके फैंस की दीवानगी देखती ही बनी, उनके फैंस जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे.
बॉलीवुड में ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन की दुनिया से की. बाद में उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड का सफर शुरू किया.
कुछ फिल्मों जैसे ‘डर’, ‘अंजाम’ और ‘बाजीगर’ में नेगेटिव रोल निभाने के अलावा शाहरुख को अधिकतर रोमांस वाले रोल के लिए जाना जाता है. ‘राजू बन गया जैंटलमैन’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘डुप्लीकेट’ जैसी हल्की फुल्की फिल्में हो या ‘देवदास‘, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ‘माई नेम इज खान’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी इमोशनल फिल्में, शाहरूख ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान फूंक दी. उन्होंने ‘रईस’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों में क्राइम मास्टर की भूमिका को भी बखूबी अंजाम दिया. हर तरह के किरदार निभाने वाले शाहरुख पिछले 27 सालों से भी ज्यादा समय से हिन्दी सिनेमा के ‘बादशाह’ बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख सुपरस्टार, लेकिन ये है परदे के पीछे का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)