ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में नीतीश से नहीं BJP से है लालू की लड़ाई : तेजस्वी यादव

‘वो करें तो सोशल इंजीनियरिंग, हम करें तो जातिवाद’

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में शासन चला रहीं नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि वो जब जातिवाद फैलाते हैं तो उसे सोशल इंजीनियरिंग कहा जाता है लेकिन हम दलित, पिछड़ों की बात करते हैं जातिवाद का आरोप लगता है.

द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में आरजेडी नेता ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

सरप्राइज देगा बिहार

बिहार हमेशा सरप्राइज देता है. नीतीश कुमार से हमारी लड़ाई है ही नहीं. हमारी लड़ाई बीजेपी से है. नीतीश जी की कोई विश्वसनियता नहीं है. हमारे साथ इस बार (जीतन राम) मांझी जी हैं. बीजेपी से बिहार में कोई खुश नहीं है. जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे उन्हें बिहार क्यों वोट देगा.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

तेजस्वी ने क्या कहा ‘महागठबंधन’ पर : कांग्रेस बनेगी विपक्षी एकता की धुरी, ‘चेहरा’ अहम नहीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने दावा किया कि उन्हें मुस्लिम और पिछड़ों की पार्टी समझा जाता है लेकिन हालिया उपचुनावों में सवर्णों ने भी आरजेडी को वोट दिए.

आरजेडी का वोटबैंक सिर्फ मुस्लिम-यादव (MY) समझने वाले गलतफहमी में हैं. माई शब्द डैडी (लालू यादव) को सीमित करने के ले दिया गया. हमारा वोटबैंक गरीब, पिछड़ा, अतपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और प्रगतिशील वर्गों का है. इस बार तो जहानाबाद (उपचुनाव) में सवर्णों ने भी हमें वोट दिया है.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादलितों को आरक्षण में कोटा देने की बात कही थी. संजय पुगलिया के इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा:

ये लोग जातिवादी लोग हैं. ये लोग करते हैं तो शब्द दिया जाता है सोशल इंजीनियरिंग. आरजेडी करती है तो कहते हैं जातिवाद. बिहार में चार साल में चार सरकारें बनी. हर किसी के साथ नीतीश जी रहे. जिन्होंने (बीजेपी) बिहार को डीएनए की गाली दी उनके साथ भी चले गए. इस आदमी पर कौन विश्वास करेगा.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें : BJP के ‘नागपुरिया कानून’ से नहीं डरते हम: तेजस्वी यादव | EXCLUSIVE

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×