आतंकियों ने बीते दिनों 22 साल के आर्मी ऑफिसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या कर दी थी. उसके बाद से ही पूरे देश में शोक में डूबा हुआ है. शनिवार को इंडिया गेट पर हजारों लोगों ने उमर फैयाज को श्रद्धांजलि देते हुए मोमबत्तियां जलाई और मार्च निकाला.
देखिए वीडियो -
मिला था गोलियों से छलनी शव
शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज कश्मीर के शोपियां इलाके के सुरसेना गांव के रहने वाले थे. पिछले दिनों रिश्तेदार की शादी में शरीक होने गए थे. लेकिन बीते मंगलवार की रात को शादी से लौटते वक्त आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था. गोलियों से छलनी करने के बाद उनके शव को चौक पर फेंक दिया गया था.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस ने उन आतंकियों का पोस्टर जारी कर दिए हैं, जो सेना के युवा अफसर उमर फैयाज की हत्या में शामिल थे. ये आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें- तस्वीरों में: आर्मी अफसर उमर फयाज को ऐसे दी गई अंतिम विदाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)