ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAS-IPS बनने का ख्वाब देखने वाले ये छात्र आंदोलन को क्यों मजबूर? 

दिल्ली की सड़कों पर नारे लगाने, तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने का मकसद इतना है कि देश की संसद तक आवाज पहुंच सके.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा & संदीप सुमन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवर्ण आरक्षण, कर्जमाफी और CBI-RBI की बड़ी-बड़ी खबरों के बीच एक और खबर है UPSC छात्रों के आंदोलन की. UPSC छात्रों के इस आंदोलन की खबरें जो मीडिया में चल रही हैं, उसे देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि सिर्फ दिल्ली में ही ये प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यूपी के इलाहाबाद, बिहार के पटना, गुजरात के अहमदाबाद, कर्नाटक के बेंगुलरु जैसे तमाम शहरों के वो छात्र जो IAS, IPS बनने का ख्वाब देखकर अपनी जिंदगी के कई साल तैयारी में बिता देते हैं, वो ठगा महसूस कर रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर नारे लगाने, तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने का मकसद इतना है कि देश की संसद और सियासतदानों तक आवाज पहुंच सके.

ये छात्र किस बात से नाराज हैं?

छात्र इस बात से नाराज हैं कि UPSC ने पिछले कुछ साल में परीक्षा के सिलबेस और नियमों में ऐसे-ऐसे बदलाव कर दिए, जिससे ये परीक्षा नहीं, एग्जाम सिस्टम का GST बन गया है. जीएसटी समझ रहे हैं न आप, जिसके बार-बार नियम-कानून और स्लैब बदलते रहते हैं. अब ये छात्र परीक्षा में और चांस दिए जाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग क्विंट को समझाते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटे और UPSC का इंटरव्‍यू दे चुके बिहार के अभिषेक बताते हैं कि

मान लीजिए कोई 20-20 मैच होने जा रहा हो. टॉस हो जाता है, खिलाड़ी तय हो जाते हैं. लेकिन मैच शुरू होने से ठीक पहले ये बताया जाता है कि अब ये मैच 50 ओवर का कर दिया गया है. क्‍या ये नाइंसाफी नहीं है? अभिषेक कहते हैं कि UPSC ने हमारे साथ 2011 से लेकर 2015 तक कई बार ऐसा ही बर्ताव किया.

अब ये बदलाव हुए क्या-क्या, इसे आइए जानते हैं

साल 2011

दरअसल, UPSC ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के सिलेबस में 2011 में एक बड़ा बदलाव किया,

आयोग उस साल प्रारंभिक परीक्षा में CSAT (Civil Services Aptitude test ) लेकर आया. मतलब एक पेपर CSAT, दूसरा पेपर जनरल स्टडीज. CSAT में मैथ्‍स, रिजनिंग, इंग्लिश के सवाल पूछे जाने लगे. शुरुआती परीक्षा का रिजल्‍ट तैयार करने में CSAT के अंक भी जोड़े जाते थे, इसलिए इसे कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता था. इस नियम से पहले प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर जनरल स्टडीज का होता था, दूसरा पेपर ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट का, जिसे कोई छात्र अपनी मर्जी से चुनता था.

2011 के बदलाव का असर ये हुआ कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट और साइंस बैकग्राउंड से आने वाले छात्र सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आसानी से पास करने लगे, जबकि ह्यूमैनिटीज बैकग्राउंड (इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्‍त्र आदि) के छात्रों के सामने बड़ा बैरियर खड़ा हो गया. इस बात को लेकर भी छात्रों ने आंदोलन किया, सड़क पर उतरे....

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2013

आयोग ने दूसरा बड़ा बदलाव 2013 में किया. अब तक मेन एग्जाम में 2 ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट ( के कुल 4 पेपर) के साथ जनरल स्टडीज के पेपर (कुल 2 पेपर ) होते थे. अब मेंस एग्‍जाम से एक ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट हटा दिया गया और उसकी जगह जनरल स्टडीज के एक्स्ट्रा पेपर जोड़ दिए गए. इस तरह ऑप्‍शनल सब्जेक्ट की वैल्‍यू अचानक घट गई, जबकि जनरल स्टडीज का महत्‍व और बढ़ गया.

साल 2015

अब आते हैं साल 2015 पर आयोग ने अपनी 'भूल' को सुधारते हुए CSAT को सिर्फ क्‍वालीफाइंग कर दिया. पहले CSAT में हासिल अंक प्रारंभिक परीक्षा में जुड़ जाते थे, जबकि अब इसे सिर्फ क्‍वालीफाई करना जरूरी हो गया.

अब आप सोचिए कि ये भूल हुई ही क्यों? देशभर के लाखों छात्र अपनी जिंदगी के 10-10 साल परीक्षा की तैयारी में निकाल देते हैं और आप भूल पर भूल किए जा रहे हैं. आखिर पूरी तैयारी के साथ, जो विशेषज्ञों की फौज है आपके पास, उससे पूरी रिसर्च और स्टडी करके फैसले क्यों लागू नहीं किए जाते हैं. अगर पूरी प्रक्रिया के बाद ही लागू किए जाते हैं, तो इन्हें बार-बार बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है. इन्हीं आंदोलन कर रहे छात्रों में से एक इलाहाबाद के रजनीश कहते हैं कि
आयोग ने इस प्रतिष्‍ठ‍ित परीक्षा को ‘लैब’ बनाया और हम सब के साथ ‘चूहे’ की तरह बर्ताव किया गया. कुछ ही बरस में तरह-तरह के प्रयोग किए, फिर हमें अपनी मौत मरने के लिए छोड़ दिया गया.
रजनीश, यूपीएससी, अभ्यर्थी

अब छात्रों का तर्क है कि साल 2015 जिनके लिए परीक्षा देने का आखिरी मौका था, उनका करियर प्रभावित हुआ. जिनके लिए 2016 या 2017 आखिरी मौका रहा, उनकी तैयारी का भी एक बड़ा हिस्‍सा आयोग के फैसले से प्रभावित हुआ. इसी ग्राउंड पर वे साल 2019, 2020 और 2021 में एक्‍स्‍ट्रा चांस दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

लेकिन ये सारी बात आप जब सुन चुके हैं, तो शायद इस कविता का मतलब आपको समझ आ

एक आदमी

रोटी बेलता है

एक आदमी रोटी खाता है

एक तीसरा आदमी भी है

जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है

वह सिर्फ़ रोटी से खेलता है

मैं पूछता हूँ--

'यह तीसरा आदमी कौन है ?'

मेरे देश की संसद मौन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×