ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिरोजाबाद: मकान में लगी आग, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

Firozabad Fire: हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad Fire) में मंगलवार, 29 नवंबर की शाम एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. जसराना इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना में 6 लोगों की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

फिरोजाबाद थाना इलाके में हुई इस घटना के पीछे मुख्य वजह घर में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. एसएसपी आशीष तिवारी के अनुसार, ये शॉट सर्किट घर की इनवर्टर बैटरी में हुआ था. आग लगते ही कस्बे में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलने पर दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, 6 लोग अपनी जान गंवा चुके थे. हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं, जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.
Firozabad Fire: हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.

मकान में आग लगने के बाद सड़क पर लोगों की भीड़

(फोटो: क्विंट हिंदी)

जानकारी के अनुसार इसी मकान में रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान है, वहीं ऊपर उनका परिवार रहता था. आग की लपटें देखकर लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया.

सभी 6 मृतक एक ही परिवार के थे. वहीं घायल 3 लोग मजदूरी का काम करते हैं.
Firozabad Fire: हादसे में 3 लोग झुलस भी गए हैं जिनकी हालत फिलहाल नाजुक है.

दीवार तोड़कर फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में जुटे लोग

(फोटो: क्विंट हिंदी)

0

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा

घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि पहली नजर में शॉट सर्किट आग लगने का कारण लग रहा है. इस घटना में कुल 9 लोग झुलसे जिसमें से 3 को बचा लिया गया बाकि 6 की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि घटना पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस अभियान में 18 दमकल की गाड़ियां और 12 थानों की पुलिस लगाई गई. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ये रेसक्यू अभियान करीब 2.5 घंटे तक चला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×