ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी : चित्रकूट में ट्रेन हादसा, 3 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के घरवालों को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के मानिकपुर में शुक्रवार सुबह-सुबह वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा ही है. ट्रेन के करीब 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

इंडियन रेलवे के PRO अनिल सक्सेना ने चित्रकूट में हुए इस ट्रेन हादसे पर अपना बयान दिया है उन्हेंने कहा कि

‘कुछ लोगों को चोट आई है दो लोगों की मौत की खबर है’‘पुख्ता जानकारी मिलने पर आप लोगों को दी जाएगी’ जो स्टेशन ट्रेन के रास्ते में आते हैं, उन सभी पर हेल्प लाइन नंबर लोगों की मदद के लिए जारी कर दिए गए हैं. 
‘कुछ घायल हैं जिनका हम ख्याल रख रहे हैं ’हमने घायल लोगों को इलाज के लिए मानिकपुर और चित्रकूट के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने रेलवे प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बहतर से बहतर रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाए और घायलों के इलाज की समूचित व्यवस्था की जाए. 
-

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इलाहाबाद- 05322408149, 2408128. 0519 8236800

मिर्जापुर 054421072, 05442220095, 220096.

चुनार 05443..1072, 05443.222487, 222137.

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान

रेल मंत्रालय ने हादसे में मरने वाले के घरवालों को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल को एक लाख रुपये और मामूली चोट वालों को 50000 रुपये देने की बात कही है.

बचाव कार्य जारी, मौके पर मेडिकल वैन

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए.

भारतीय रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. साथ ही बचाव और राहत कार्य चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×