ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी के सफरनामे पर एक नजर, सिर्फ 3 मिनट में

श्रीदेवी को हर तरह के किरदारों में आसानी से ढल जाने की काबिलियत के लिए जाना जाता है. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीदेवी - वो नाम, जिसने अपनी अदाकारी, खूबसूरती और नृत्य कौशल से बॉलीवुड के जरिए करोड़ों दिलों पर राज किया. ये वो नाम है, जो अपने दौर की इकलौती महिला सुपरस्टार थी. जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते, उस महज चार साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. उन्हें हर तरह के किरदारों में आसानी से ढल जाने की काबिलियत के लिए जाना जाता है. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था.

श्रीदेवी ने हिंदी ही नहीं, बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने साल 1967 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने 5 दशक के करियर में उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया.

चार दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर चांदनी बिखेरनी वाली श्रीदेवी ने 'मॉम' फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी, जिसमें उन्होंने मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी को इंसाफ न मिलने पर खुद मोर्चा संभालती हैं. इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी.

वीडियो में देखें उनके सफरनामे की चंद झलकियां...

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी का ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दमदार किरदार हमेशा रहेगा यादगार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×