ADVERTISEMENTREMOVE AD

370 हटने से पहले और बाद में घाटी में कैसे थे हालात,आंखों देखा हाल

आर्टिकल 370 हटने के फैसले से पहले और बाद में घाटी में कैसे हालात थे, आंखो देखा हाल

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदू प्रीतम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है. बीते 4 अगस्त से कश्मीर घाटी में धारा 144 लागू है और मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं लगभग बंद कर दिए गए हैं. लेकिन 4 अगस्त के बाद वहां हालात कैसे रहे, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है.

घाटी से लौट कर आए अबू सूफियान बता रहे हैं कि कैसे थे जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ो में बांटने को लेकर हुए फैसले के पहले और बाद के हालात.

वीडियो में देखिए जम्मू कश्मीर के हालात का आंखों-देखा हाल.

0
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया है. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लागू होने के बाद जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी.

बता दें, 4 अगस्त की रात कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी. इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था.

घाटी में अग्रिम आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. धारा 144 लोगों को किसी भी स्थान पर कोई मीटिंग या रैली करने से रोकता है. धारा 144 लागू होने पर एक जगह पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं.

भारत के अन्य राज्यों और विदेश में रह रहे कश्मीरी लोग अपनों का हाल जानने के लिए परेशान हैं. जबकि प्रशासन का कहना है कि हालात शांतिपूर्ण हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×