ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मी कैमरे को कहा ‘बाय’, आइफोन से बना दी भारत की पहली फीचर फिल्म

अमेरिकी डायरेक्टर शॉन एस बेकर के शो से प्रेरित होकर आइफोन के जरिए की फिल्म की शूटिंग 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

एनएफडीसी के 10वें 'फिल्म बाजार' में द क्‍व‍िंट की स्तुति घोष की मुलाकात 'हरामखोर' के डायरेक्टर श्लोक शर्मा से हो गई. स्तुति ने श्लोक से उनकी आने वाली खास फिल्म 'जू' के बारे में बात की.

अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में खास क्या है..? तो जान लीजिए, ये फिल्म इसीलिए खास है, क्योंकि इसकी पूरी शूटिंग कैमरे पर नहीं, बल्कि आइफोन पर की गई है.

फिल्म में 'मसान' की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी और 'तितली' के एक्टर शशांक अरोड़ा लीड रोल में हैं. 'जू' फोन पर बनने बनने वाली इंडिया की पहली फिचर फिल्म है.

श्लोक के लिए आईफोन से फिल्म शूट करने का एक्सपीरियंस कितना दिलचस्प था, खुद उन्‍हीं से सुनिए...

31 साल के डायरेक्टर श्लोक शर्मा बताते हैं कि उन्‍होंने अमेरिकी डायरेक्टर शॉन एस बेकर के एक कॉमेडी-ड्रामा से प्रेरित यह फिल्‍म बनाई. वह ड्रामा ट्रांसजेंडर्स और सेक्स वर्कर्स पर आधारित था. उस शो की शूटिंग पूरी तरह फोन पर की गई थी.

श्लोक शर्मा की फिल्म 'हरामखोर' में मुख्‍य किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को अभी तक हरी झंडी नहीं दी है. बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से ही इनकार कर दिया है.

सेंसर बोर्ड के मुताबिक, इस फिल्म की थीम एक टीचर और स्टूडेंट की लव स्टोरी है. टीचर एक सम्मानि‍त पेशा होता है, ऐसे में स्टूडेंट और टीचर के बीच संबंध दिखाना ठीक नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×