वीडियो: आरिफ खान
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
6 महीने पहले सेंट्रल रेलवे ने कल्याण ईस्ट के पास सेंट्रल रेलवे पत्री पुल ब्रिज को गिरा दिया. उस वक्त हमें बताया गया था कि इस पुल इसलिए गिरा रहे हैं क्योंकि यहां नया पुल बनाना है.
इसकी वजह से काफी ज्यादा ट्राफिक जाम होता है, पिक टाइम पर यहां लंबा जाम लगता है, हमने कल्याण-डोंबिवली मुंसिपल कॉरपोरेशन से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
ऐसा लगता है उन्होंने (अथॉरिटी) काम छोड़ दिया है. इस वक्त पास ही तिसाई ब्रिज को खोल दिया गया है, जिसकी वजह से ज्यादा ट्राफिक है. ये रास्ते भिवंडी की ओर जाते हैं और ट्राफिक मुंबरा से आता है. ये ट्राफिक जाम 1 किलोमीटर तक रहता है, और इससे बचने का कोई रास्ता नहीं है.
हम समझते हैं कि उन्होंने इस 100 साल पुराने ब्रिज को फिर से बनाने के लिए इसे गिराया है लेकिन गिराने के बाद काम तो चालू होना चहिए, इसके कारण बहुत सी परेशानियां होती हैं.
(क्विंट पर सभी 'My Report' ब्रांड स्टोरी सिटिजन जर्नलिस्ट द्वारा सबमिट की जाती हैं. क्विंट रिपोर्ट को पब्लिश करने से पहले सभी दावों/आरोपों की जांच करता है. इस रिपोर्ट में व्यक्त किए गए विचार सिटिजन जर्नलिस्ट के अपने हैं. क्विंट की इसमें सहमति होना जरूरी नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)