ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आधार’ आपका, पर जानिए कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं उससे

UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो ग्राहकों को बताएं कि उनके आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अब लोग ये जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से ग्राहकों को ऐसी सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा है कि जिससे वे जान सकें कि उनके आधार से कौन-कौन से मोबाइल सिम जुड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UIDAI का मानना है कि इस पहल से सिम के गलत इस्तेमाल की आशंका दूर की जा सकेगी. बता दें, प्राधिकरण के पास इस तरह के कई मामले आए हैं, जिसमें दुकानदार, ऑपरेटर या टेलीकॉम कंपनियों के एजेंट नए सिम जारी करने या नंबरों के वेरिफिकेशन करने के लिए आधार का दुरुपयोग कर रहे हैं.

UIDAI ने टेलीकॉम कंपनियों से सचेत रहने के लिए कहा है. प्राधिकरण ने कंपनियों से कहा है कि वो ये पूरी तरह तय करें कि दुकानदार और एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न कर पाएं.

सभी टेलीकॉम कंपनियों से ये नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू करने के लिए कहा गया है. इस सुविधा के तहत ग्राहक एसएमएस के जरिए जान सकेंगे कि उनके मोबाइल नंबर आधार से जुड़े हैं या नहीं. इसी तरह वो यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं.
अजय भूषण, सीईओ, यूआईडीएआई

बता दें कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों के आधार नंबर जारी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- आधार से जुड़े 87 करोड़ बैंक खाते, 31 मार्च है डेडलाइन

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×