ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये इंग्लिश-विंग्लिश नहीं, तरक्की का चमचमाता पासपोर्ट है

अंग्रेजी आर्थिक और सामाजिक खाइयों को पाट देती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
  • आंध्र और तमिलनाडु के बॉर्डर पर बसे एक गांव में सरकारी स्कूल के बच्चों ने रोते-बिलखते हुए अपने उस टीचर का रास्ता रोक लिया, जो उन्हें अंग्रेजी पढ़ाता था. इन बच्चों और इनके मां-बाप समझ चुके हैं कि अंग्रेजी से महरूम होने का मतलब अच्छे भविष्य हाथ धोना है.
  • कर्नाटक में जेडी(एस) ने अपने मेनिफेस्टो में 5वीं क्लास से पढ़ाई का मीडियम अंग्रेजी रखने का वादा किया. अंग्रेजी न होने से राज्य के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की तादाद घट कर 58 फीसदी रह गई है. गरीब भी पेट काट कर बच्चों को अंग्रेजी मीडियम के प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं.
  • आंध्र ने तेलुगू मीडियम वाले सभी म्यूनिसिपल स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में बदलने का प्रोग्राम शुरू कर दिया है. लोगों के भारी दबाव में टीचरों के एक धड़े के विरोध के बावजूद चंद्रबाबू नायडू सरकार किसी भी कीमत पर अंग्रेजी लाना चाहती है. अपने बच्चों के अंग्रेजी एजुकेशन के लिए दलितों ने आंदोलन चलाया था.
  • पिछले महीने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्पोकन इंग्लिश कोर्स शुरू करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा- जब हम सरकारी स्कूल में आने वाले गरीब बच्चों से मिलने आते हैं तो उनकी एक ही डिमांड होती है- सर हमें अंग्रेजी बोलना सीखवा दीजिये.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी तरक्की की सीढ़ी है

ये बात अब शायद ही किसी से छिपी है कि अंग्रेजी लिखने-पढ़ने और बोलने की काबिलियत किस तरह गरीबी से मुक्ति का पासपोर्ट बन चुकी है. ऊपर जिन खबरों का हवाला दिया गया है वे सिर्फ यह बताने के लिए हैं कि तरक्की के लिए किसी भी तरह अंग्रेजी को अपनाने की तड़प कितनी तेज हुई है.

इन्फोसिस के मौजूदा को-चेयरमैन नंदन नीलेकनी ने दस साल पहले लिखी अपनी एक किताब ‘इमेजिनिंग इंडिया’ में अंग्रेजी को एक अदृश्य करियर भाषा कहा था. लेकिन अब कुछ भी अदृश्य नहीं है. सब कुछ साफ दिख रहा है. खास कर उन लोगों को जो भारत जैसे भारी गैर बराबरी वाले देश में आर्थिक और सामाजिक तौर पर निचले पायदान पर मौजूद हैं.

नीलेकनी ने अपनी इस किताब में बताया था किस तरह अंग्रेजी जानने वाले युवाओं की बदौलत भारत रातों-रात बीपीओ सेक्टर और फिर उसके बाद सॉफ्टवेयर में एक बड़ी ताकत बन गया. इन युवाओं ने देश में बड़ा मीडिल क्लास तैयार कर दिया.

यह लेखक खुद उस दौर का गवाह रहा है जब अंग्रेजी के बूते आर्थिक तौर पर कमजोर बैकग्राउंड वाले लाखों युवाओं ने खुद को इस लायक बना लिया था कि महानगरों में लाखों के फ्लैट खरीद सकें.

0
अंग्रेजी आर्थिक और सामाजिक खाइयों को पाट देती है
फिल्म हिंदी मीडियम में अंग्रेजी न जानने वाले एक कपल का दर्द बयां किया गया गया है
(फोटो: फेसबुक/@irrfanofficial)

अंग्रेजी पढ़िये, आपकी कीमत बढ़ जाएगी

अंग्रेजी के रास्ते तरक्की के पायदान पर चढ़ने का सिलसिला अब भी जारी है. हाल में ह्यूमन रिसोर्सेज और एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी टीमलीज के संस्थापक मनीष सभरवाल ने उदाहरण देकर इसकी तसदीक की.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कह, ‘ दिल्ली के मार्केट में अंग्रेजी न जानने वाला यूपी के किसी युवा की लेबर मार्केट में पैकर या लोडर के तौर पर दस हजार से शुरुआत होती है. लेकिन नॉर्थईस्ट के अंग्रेजी जानने वाले युवक की शुरुआत किसी दफ्तर में फ्रंट ऑफिस संभालने या किसी मॉल में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव से हो सकती है. यह प्रोफाइल उसका वेतन सीधे 18 से 20 हजार रुपये कर देता है.’

सभरवाल का कहना है कि भारत की इकनॉमी तेजी से सर्विस सेक्टर की ओर झुकती जा रही है और इसमें अंग्रेजी का रोल और बड़ा हो जाता है. इस सेक्टर में कम्यूनिकेशन स्किल, मैन टु मैन इंटरएक्शन और कंप्यूटर एप्लीकेशन का इस्तेमाल ज्यादा होता है. इसलिए अंग्रेजी का महत्व बढ़ जाता है.

अंग्रेजी एक वोकेशनल स्किल है और इसका सर्विस सेक्टर के वेतन पर खासा फर्क पड़ता है. अंग्रेजी न जानने वाले एक सेल्समैन को अंग्रेजी जानने वाले सेल्समैन से कम वेतन मिलेगा क्योंकि भारत के अंग्रेजीदा मीडिल या अपर मीडिल क्लास को ज्यादा अच्छी तरह से एंगेज करने की उसकी काबिलियत हमेशा संदिग्ध रहेगी
अंग्रेजी आर्थिक और सामाजिक खाइयों को पाट देती है
अंग्रेजी समृद्धि की सीढ़ी है 
(फोटोः Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लिश देवी का मंदिर

अंग्रेजी सिर्फ आर्थिक आजादी और तरक्की का ही रास्ता नहीं है. यह भारतीय समाज में मौजूद जाति और वर्ग की खाइयां भी पाट देती है. अंग्रेजी बोलने वाले किसी दलित से कोई उसकी जाति पूछने की हिम्मत नहीं करता. अंग्रेजीदां माहौल में काम करने वाले लोगों की जाति और सामाजिक स्थिति की पड़ताल बहुत कम होती है.

अंग्रेजी से लैस सामाजिक तौर पर निचले पायदान से आने वाले युवाओं के सशक्तिकरण के लिए इससे बड़ा औजार और क्या हो सकता है.

मशहूर दलित चिंतक चंद्रभान प्रसाद ने दस साल पहले यूपी के लखीमपुर जिले के एक गांव में अंग्रेजी देवी का मंदिर बनवाया था और उसकी प्राण प्रतिष्ठा लॉर्ड मैकाले के जन्मदिन पर किया था. लॉर्ड मैकाले भारत में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा के जनक माने जाते हैं.

अंग्रेजी देवी की यह प्रतिमा अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से मिलती है. यानी प्रतीक के तौर पर यह मुक्ति की मूर्ति है. आर्थिक और सामाजिक मुक्ति की मूर्ति. भारत में आज यह बात साबित करने की जरूरत नहीं है कि कैसे यहां अंग्रेजी गरीबी सामाजिक भेद-भाव से मुक्ति का पासपोर्ट बन गई है.
अंग्रेजी आर्थिक और सामाजिक खाइयों को पाट देती है
इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी ने अंग्रेजी सीखने की जद्दोजहद करती गृहिणी का रोल किया है
फोटो ः द क्विंट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंग्रेजी शेरनी का दूध

इस देश में दलितों के सबसे बड़े आइकन भीमराव अंबेडकर ने अंग्रेजी को शेरनी का दूध कहा था. उन्होंने दलितों से अपनाने को कहा था. इस अंग्रेजी ने खुद अंबेडकर को मजबूत किया था. और अब भी यह उस हर उस शख्स को मजबूत बना रही है जो आर्थिक और सामाजिक तौर पर खुद को एक कमजोर जमीन पर खड़ा पाता है.

बहरहाल, देश में एजुकेशन, लेबर मार्केट, सोशल और इकनॉमिक मोबिलिटी के बीच के सूत्र के तौर पर अंग्रेजी की भूमिका पर एक बार फिर गौर कीजिये. आपको आंध्र-तमिलनाडु के बॉर्डर के गांव के उन स्कूली बच्चों की छटपटाहट का मर्म समझ में आ जाएगा, जो अपने अंग्रेजी टीचर को किसी भी कीमत पर खुद से दूर नहीं जाने देना चाहते थे.

ये भी पढ़ें : ये हैं DU के 7 वोकेशनल कोर्स, जिनमें एडमिशन यानी नौकरी की गारंटी!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×