ADVERTISEMENTREMOVE AD

कस्तूरबा गांधी, एक सशक्त महिला: उनकी अनकही कहानी के कुछ पहलू 

सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इतिहास ने कस्तूरबा गांधी को उनके पति मोहनदास करमचंद गांधी के जीवन के एक हिस्से के रूप में ही पेश किया है. जबकि एक तरफ ‘राष्ट्रपिता’ को स्वतंत्रता संघर्ष में सबसे आगे रहने के लिए सम्मान दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ कस्तूरबा ने स्वतंत्रता के लिए अपने योगदानों से भारतीय इतिहास पर अमिट छाप छोड़ी, हालांकि उनके योगदानों को बहुत ज्यादा पहचान नहीं मिल पायी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 
कस्तूरबा गांधी
फोटो: Pinterest

उन्हें पढ़ना-लिखना नहीं सिखाया गया था लेकिन एक युवा और भ्रमित उम्र में उनसे एक जागरूक फैसला लेने के लिए कहा गया कि वह अपनी जिंदगी को ‘पारंपरिक’ पारिवारिक जिंदगी के बजाय देश की आजादी की लड़ाई के लिए समर्पित करें.

और उन्होंने ऐसा किया भी.

वह एक ऐसी नेता थीं जो लोगों की नजर में नहीं आ सकीं लेकिन उनकी पहचान उनके पति से बहुत अलग थी. यहां उनके बारे में कुछ तथ्य हैं.

0

कस्तूरबा, एक युवा और विनम्र महिला

सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 
महात्मा गांधी और कस्तूरबा
(फोटो : पिंट्रेस्ट)

पोरबंदर के एक प्रतिष्ठित और आर्थिक रूप से मजबूत परिवार से आने वाली 13 साल की कस्तूरबा की शादी मोहनदास करमचंद गांधी से 1883 में हुई थी, जैसा कि गांधी की आत्मकथा ‘द स्टोरी ऑफ माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ' में दर्ज है – जो 1927 और 1929 में दो भागों में प्रकाशित हुई थी.

स्नैपशॉट
  • उनकी शादी के शुरुआती साल उनके पारिवारिक बंधनों को दर्शाते थे. गांधी लम्बे समय के लिए अपने काम के चलते बाहर रहते थे जबकि कस्तूरबा अपने चार बच्चों की देखभाल के लिए घर पर रहती थीं.
  • उन्हें औपचारिक शिक्षा तो नहीं मिली लेकिन वह अपने पूरे जीवन में सीखने के लिए लालायित रहीं. जैसा कि अपर्णा बसु ने अपनी किताब ‘कस्तूरबा गांधी’ में लिखा कि गांधी ने एक बार कस्तूरबा से कहा था कि वह उन्हें तब तक कोई नोटबुक नहीं देंगे जब तक कि वह अपनी बच्चों जैसी हैण्डराइटिंग अच्छी नहीं कर लेतीं.
  • अपनी आत्मकथा में गांधी उनके लचीलेपन का सम्मान करते हैं और स्वीकार करते हैं कि उन्होंने अक्सर उनकी इच्छाओं को नजरंदाज करते हुए अपनी ही इच्छाओं को बल दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द स्टोरी ऑफ माय एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रूथ' में महात्मा गांधी के मुताबिक,

मेरे शुरुआती अनुभव के मुताबिक वह बहुत जिद्दी थीं. मेरे दबाव के बावजूद वह अपनी इच्छा के मुताबिक ही काम करतीं. इसके चलते कभी-कभी लम्बे समय के लिए और कभी-कभी थोड़े-बहुत समय के लिए हमारे बीच मनमुटाव रहा. लेकिन जैसे-जैसे मेरी सार्वजनिक जिंदगी आगे बढ़ी, मेरी पत्नी में बदलाव आया और जानबूझकर उन्होंने खुद को मेरे काम में तल्लीन कर लिया.

सशक्तिकरण की मिसाल, कस्तूरबा

सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 
कस्तूरबा गांधी और उनके चार बेटे
फोटो:पिंट्रेस्ट

कस्तूरबा को लम्बे समय तक अकेलेपन का सामना करना पड़ा क्योंकि गांधी दक्षिण अफ्रीका में राजनीति और न्याय की अपनी लड़ाई में कूद चुके थे और इस अकेलेपन को उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल को धारदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया.

एक तरफ वह अपने आदेशों में नम्र थीं वहीं दूसरी तरफ दृढ भी थीं. उनके आस-पास के लोग उनके आदेशों को सर आंखों पर रखते थे.

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की जिंदगी के वो आखिरी लम्हे और गोडसे की 3 गोलियां

स्नैपशॉट
  • जब गांधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन और भारत छोड़ो आन्दोलन जैसे आंदोलनों की शुरुआत की तब कस्तूरबा इन आंदोलनों में पहली पंक्ति में थीं. जब-जब गांधी जेल में होते थे तब वह अक्सर इन आंदोलनों में अगुवाकर की भूमिका में होती थीं.
  • अपर्णा बसु कहती हैं कि भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान एक बार उन्होंने देश को संबोधित करते हुए एक ताकतवर भाषण लिखा था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कस्तूरबा गांधी के शब्द थे,

भारत की महिलाओं को अपनी ताकत साबित करनी होगी. जाति या पंथ की परवाह किये बिना उन सबको इस संघर्ष में शामिल होना चाहिए. सत्य और अहिंसा हमारा नारा होना चाहिए.
सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 
कस्तूरबा गांधी
फोटो:पिंट्रेस्ट
स्नैपशॉट
  • साबरमती आश्रम को ज्यादातर उन्होंने ही चलाया जिसका श्रेय गांधी को दिया गया.
  • 1906 में जब गांधी ने ‘संयम’ की शपथ ली तब उन्होंने गांधी के निर्णय का पूरा साथ दिया. उनके आपने आदर्श थे और वह उन पर कायम भी रहीं लेकिन अपनी इच्छा के लिए उन्होंने कभी दूसरों के आदर्शों पर हावी होने की कोशिश नहीं की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा

सशक्तिकरण की मिसाल थी कस्तूरबा गांधी 
महात्मा गांधी और रबीन्द्रनाथ टैगोर के साथ कस्तूरबा
फोटो:पिंट्रेस्ट

सामाजिक न्याय के लिए कस्तूरबा की लड़ाई भारत की आजादी की लड़ाई से बहुत पहले दक्षिण अफ्रीका में ही शुरू हो गयी थी.

स्नैपशॉट
  • 1913 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की अमानवीय कार्य स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें तीन महीने की जेल भी हुई.
  • असहयोग आन्दोलन और सविनय अवज्ञा आन्दोलन में उनकी सक्रिय उपस्थिति थी और अपनी उम्र को नजरंदाज करते हुए वह लोगों को कोलोनियल मास्टर्स के खिलाफ अहिंसक आन्दोलन में ले गयीं.
  • वह खादी का चेहरा बनीं और अपने देश के लिए उत्पादन हेतु स्वदेशी श्रमिकों को प्रेरणा देने में सफल रहीं.
  • भारत छोड़ो आन्दोलन में अपनी भूमिका के दौरान वह आखिरी बार जेल गयी थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस द्वारा बुरे वर्ताव और आन्दोलन में उनके शरीर पड़े तनाव के चलते, भारत के स्वतंत्र राष्ट्र बनने से तीन साल पहले कस्तूरबा ने सन् 1944 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

....लेकिन हम उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे.

(इस स्टोरी को पहले 22 फरवरी 2018 को प्रकाशित किया गया था और कस्तूरबा गांधी की जन्म जयंती पर इसे फिर से पोस्ट किया गया है.)

यह भी पढ़ें: कस्तूरबा गांधी  का महात्मा गांधी के नाम खत...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें