ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान राजभवन में धरना और 'रघुपति राघव राजा राम...', हे राम!

राजस्थान पर मानव निर्मित 'संकट', कोरोना की प्राकृतिक आपदा के बीच आया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान राजभवन परिसर में वैसे तो महात्मा गांधी का बड़ा अच्छा भजन चल रहा है-'रघुपति राघव राजा राम...' लेकिन यहां से जो तस्वीर निकल कर आ रही है वो अच्छी नहीं है. हमारे देश में चाहे जो हो जाए, लोकतांत्रिक परंपराओं की जड़ें बड़ी मजबूत रही हैं. यहां हर संस्था अपना काम करती है, एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में दखल नहीं करती.अब आरोप लग रहा है कि उसी पर हमला हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो राजस्थान में ऐसा हो क्या रहा है? सीएम गहलोत अपने विधायकों के साथ राजभवन के बाहर धरने पर बैठे. उनकी मांग है कि विधानसभा का सत्र बुलाइए और राज्यपाल मान नहीं रहे.

यहां उल्टी गंगा बह रही है, हम राज्यपाल से कह रहे हैं कि सत्र बुलाइए. बिना ऊपर के प्रेशर के वो सत्र बुलाने से मना नहीं कर सकते थे, क्योंकि यही परंपरा रही है कि कैबिनेट की सलाह को वो मानने से इंकार नहीं कर सकते. हमें उम्मीद है कि कलराज मिश्र दबाव में नहीं आएंगे और अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाएंगे.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान

तो जनता घेरेगी राजभवन!

गहलोत ने कहा है- ''आम तौर पर विपक्ष मांग करता है कि सत्र बुलाया जाए, यहां सत्ता पक्ष बुलाने की मांग कर रहा है. समझ से परे है कि फिर भी राज्यपाल सत्र क्यों नहीं बुला रहे.'' कुल मिलाकर सियासी तौर शांत रहने वाले राजस्थान में स्थिति विस्फोटक हो गई है. गहलोत ने जिस तरफ इशारा किया है वो राजस्थान के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. खासकर इस कोरोना काल में.

हम कोरोना से हम अच्छी तरह लड़ रहे थे और बीजेपी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं. लोकतंत्र खतरे में है. ऐसा खुला खेल कभी नहीं देखा. हो सकता है पूरे प्रदेश की जनता राजभवन को घेरने के लिए आ जाए तो हमारी जिम्मेवारी नहीं होगी.
अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे नॉर्थ इंडिया से राजस्थान की राजनीति अलग रही है. एक स्तर हमेशा से रहा है. गहलोत ने याद भी दिलाया है कि ''जब भैरों सिंह शेखावत की सरकार उनके साथी ही गिरा रहे थे, तब मैं खड़ा हुआ था कि ऐसा नहीं होना चाहिए.'' उनका इशारा भंवर लाल शर्मा की तरफ जो बीजेपी में रहते हुए बीजेपी की सरकार गिराना चाहते थे, वो भी तब जब शेखावत अमेरिका में इलाज करा रहे थे.

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के बीच झूलता 'राजस्थान'

नियम के मुताबिक बागी विधायकों पर फैसला लेने का हक स्पीकर को है. उनके फैसले में कुछ गलत हो तो कोर्ट कचहरी का रास्ता खुला है. लेकिन राजस्थान में स्पीकर सीपी जोशी के कुछ फैसला लेने से पहले ही मामला हाईकोर्ट पहुंच गया. इसे भी अधिकारों का अतिक्रमण बताया जा रहा है. सीपी जोशी को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. कुल मिलाकर मामला सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के बीच झूल गया है.

दरअसल गहलोत की चिंता क्या है. उन्हें पता है कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राजभवन में ये मामला जितना लटकेगा, उनकी सरकार की सांस उतनी ही अटकी रहेगी.

बीजेपी ने खुलेआम कहा है कि उनकी कोशिश होगी कि गहलोत सरकार चलने ना पाए. बीजेपी विधायक मदन दिलावर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि बीएसपी के जो 6 विधायक कांग्रेस में गए थे उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए.

उधर कांग्रेस के 107 में से 19 बागी हटा दें तो उनके पास बचते हैं 88 विधायक.मौजूदा सियासी माहौल में निर्दलीय और छोटे दलों के 18 विधायकों का कभी भी पाला बदल लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्राकृतिक आपदा के बीच मानव निर्मित आपदा

अब राज्य में गहलोत की सरकार बचती है या नहीं, ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन एक बात तो तय है कि सरकार बचाने-गिराने को लेकर जो कुछ हो रहा है वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मूल्यों के लिए ठीक नहीं है.

लोकतांत्रिक ढांचे की कुछ ईंटें एमपी में, कुछ कर्नाटक, नॉर्थ ईस्ट में हिलीं. थोड़ी जंग महाराष्ट्र, गोवा में लगी. राजस्थान के बाद ये और खतरे में है.

अगर विधायकों की खरीद-फरोख्त के लीक ऑडियो टेप सही हैं तो स्थिति बेहद नाजुक है. सीधे केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगा है. FIR हो चुकी है. बीजेपी सीबीआई जांच मांग रही है. कांग्रेस की सरकार सीबीआई को रोक रही है. कुल मिलाकर हर लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्था शक के घेरे में है. और ये पूरा तमाशा राजस्थान की 8 करोड़ जनता देख रही है. वो मूक दर्शक बनने को मजबूर है, जबकि सबसे बड़ी स्टेक होल्डर वही जनता है. सबसे बड़ी बात ये है कि राज्य पर मानव निर्मित ये 'संकट', कोरोना की प्राकृतिक आपदा के बीच आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×