ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में यशपाल आर्य की घर वापसी- क्या बीजेपी के होश उड़ाएगी?

यशपाल आर्य साल 2016 में मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत कर कांग्रेस से बीजेपी में आ गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारा झटका मिला है. राज्य के कैबिनेट मंत्री और सीनियर दलित नेता यशपाल आर्य (Yashpal Arya) अपने बेटे सहित कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनके बेटे संजीव आर्य (Sanjiv Arya) नैनीताल से विधायक हैं.

कहीं ऐसा न हो कि 2016 के दूसरे बागी कांग्रेसी नेता भी बीजेपी से किनारा करके, घर वापसी कर लें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई नेताओं की घर वापसी का खुल सकता है रास्ता

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से ऐन पहले आर्य का बीजेपी छोड़ना कोई छोटा मोटा इत्तेफाक नहीं है. यह कांग्रेस के दूसरे नेताओं जैसे हरक सिंह रावत, उमेश कुमार काऊ वगैरह के लिए भी ‘घर वापसी’ का रास्ता खोलता है.

इन नेताओं ने 2016 में मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत की थी. और, अगर इन नेताओं की ‘घर वापसी’ होती है तो आने वाले दिनों में राज्य में बीजेपी के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. 2017 में बीजेपी ने इस हिमालयी राज्य पर फतह की थी.

आर्य तीन बार से विधायक हैं और बीजेपी सरकार में परिवहन मंत्री थे. 2016 में जब कांग्रेसी नेताओं ने बगावत की तो आर्य वह आखिरी नेता थे जो अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे.

दिलचस्प यह है कि आर्य वह पहले नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस में वापसी की है और यह उनके फैसले के बारे में बहुत कुछ बताता है.

दिल्ली में एआईसीसी के दफ्तर में आर्य और उनका बेटा हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. इस छोटी सी सेरमनी में दूसरे सीनियर कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे, जैसे कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और उत्तराखंड के इन चार्ज देवेंदर यादव.

आर्य ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को, अपना सबसे ज्यादा खुशी वाला पल बताया. उ्न्होंने कहा कि

आज मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं और घर लौट आया हूं. इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता. अपनी 40 साल की राजनीतिक जिंदगी में मैं जिला अध्यक्ष, स्पीकर और राज्य अध्यक्ष रहा हूं. मैं कांग्रेस में बिना शर्त काम करता रहूंगा और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना सहयोग दूंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यशपाल आर्य

वैसे बीजेपी को इशारा मिल चुका था कि आर्य कांग्रेस में लौटने वाले हैं. 25 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाश्ता मीटिंग के लिए आर्य के सरकारी आवास पहुंचे थे. लेकिन यह पैंतरा काम नहीं आया और बीजेपी अपने क्षत्रप को बचा नहीं पाई.

आर्य के निर्वाचन क्षेत्र बाज़पुर में सिखों की बड़ी आबादी है जोकि किसान कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध जता रहे हैं. आने वाले चुनावों में आर्य को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्य की वापसी के कांग्रेस के लिए क्या मायने?

पिछले महीने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी की बैठक में कहा था कि वह अपनी जिंदगी में उत्तराखंड में एक दलित मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.

रावत ने ऐसा तब कहा था, जब कांग्रेस ने पंजाब में एक दलित नेता, चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. तभी ऐसा महसूस हो रहा था कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी किस्मत बदलने के लिए ऐसा ही मॉडल अपनाना चाहती है.

उत्तराखंड में 18 प्रतिशत दलित वोटर्स को लुभाने की बड़ी योजना का यह एक हिस्सा हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस का दलित कार्ड

यूपी की ही तरह उत्तराखंड में भी बीएसपी का भी एक मजबूत दलित वोट बैंक है लेकिन वह 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों में बिखरा हुआ है. पर दो जिलों - हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर- की 18 विधानसभा सीटों में दलित वोट गेम चेंजर है.

पिछले कुछ वक्त में बीएसपी का वोट शेयर गिरा है. बीएसपी का वोट प्रतिशत 2002 में 10.2 प्रतिशत से बढ़कर 2012 में 12.2 प्रतिशत हो गया, लेकिन 2017 तक यह घटकर 7 प्रतिशत रह गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरिद्वार जिले की दो सीटों, लक्सर और झबरेड़ा में बीएसपी 2017 के चुनावों में दूसरे नंबर पर थी, इसके बावजूद की राज्य में मोदी की लहर थी. हैरानी नहीं होनी चाहिए कि हरीश रावत ने लक्सर की मीटिंग में यह इच्छा जाहिर की थी कि उत्तराखंड को दलित मुख्यमंत्री मिलना ही चाहिए.

दलित वोटों को रिझाकर पार्टी 7 से 10 प्रतिशत दलित वोटों को हासिल करना चाहती है जो पिछले चुनावों में बीजेपी की झोली में गिर गए थे. 2017 में कांग्रेस का वोट शेयर 33.8 प्रतिशत था और उसे 11 सीटें मिली थीं. 7-10 प्रतिशत वोट इसमें जुड़ गए तो वह मैदानी जिलों की दर्जन भर सीटें जीत सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्य के जाने से बीजेपी को क्या नुकसान होगा

देहरादून में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड के इतने सारे कांग्रेसी नेता बीजेपी में आना चाहते हैं कि पार्टी को उनके लिए हाउसफुल का बोर्ड टंगना पड़ेगा.

लेकिन कांग्रेस में आर्य और उनके बेटे का दाखिला बताता है कि समय बदल गया है और हवा किस ओर बह रही है. 2016 में उत्तराखंड में दलबदलुओं ने पासा पलट दिया था. कांग्रेस के कई विधायकों ने पाला बदला था और हरीश रावत की सरकार धराशाई हो गई थी.

सितंबर में दो मौजूदा विधायकों, कांग्रेस के राजकुमार और स्वतंत्र प्रीतम पवार बीजेपी में शामिल हो गए थे. राजकुमार पुलोरा एससी सीट से विधायक थे और प्रीतम पवार धनोल्टी के विधायक हैं. बीजेपी की इस रणनीति ने कांग्रेस सहित सभी को चौंकाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले रविवार भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा भी दिल्ली आकर बीजेपी के सदस्य बन गए थे. यानी अब तक तीन विधायक बीजेपी में जा चुके हैं, लेकिन आर्य की रवानगी एक बड़ी हलचल की शुरुआत हो सकती है. अब बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है उन बगावती कांग्रेसी नेताओं को कैसे काबू में रखा जाए जो फिलहाल बीजेपी में हैं.

कांग्रेस में जिन बागी नेताओं और विधायकों की घर वापसी की उम्मीदें हैं, वे उमेश सिंह काऊ और हरक सिंह रावत जैसे मजबूत नाम हैं. इन्हें पार्टी में बरकरार रखना, बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2017 में उत्तराखंड में बीजेपी ने 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी लेकिन उसे भूलना नहीं चाहिए कि उस दौरान मोदी लहर के बावजूद मैदानी और पहाड़ी, दोनों इलाकों की 13 विधानसभा सीटों पर जीत का मार्जिन सिर्फ 700 से 2700 वोटों का ही था.

बीजेपी की मुसीबत बढ़ने वाली है?

बीजेपी की जो नेता कम मार्जिन से जीते थे, उनमें से एक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे. वह खटीमा विधानसभा से सिर्फ 2709 वोटों से जीते थे. इसी तरह कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर सीट से महज 710 वोटों से जीत हासिल की थी.

बीजेपी चुनावों के लिए एक शानदार रणनीति अपनाती आई है. वह विपक्षी पार्टियों के नेताओं की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाती है और उन्हें अपनी तरफ खींच लेती है.

वह इस बार उत्तराखंड में ऑपरेशन लोटस का जाल फैला रही है और विरोधी पार्टियों के नेताओं से प्यार का इजहार कर रही है. अब देखना यह है कि क्या बीजेपी 2016 की शैली में 2021 में भी पासा पलट सकती है या इस बार चुनावी रवायत कुछ और ही रंग दिखाती है.

(योगेश कुमार एक स्वतंत्र पत्रकार हैं और उत्तराखंड में राजनीति, फाइनांस और आपदाओं पर लगातार लिखते रहे हैं. यह एक ओपनियन पीस है. यहां व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं. क्विंट का उनसे सहमत होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×