ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बंगाल ने देश को बचा लिया, ये लोकतंत्र और जनता की जीत’-ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने जीत के बाद कहा- पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी से निपटना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी सीएम बनने जा रही हैं, क्योंकि टीएमसी ने इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल की है. अब तक सामने आए रुझानों में टीएमसी 115 सीटों से आगे या जीत हासिल कर चुकी है. इस प्रचंड जीत को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि, कोरोना महामारी उनकी पहली प्राथमिकता है. ममता ने अपने समर्थकों से कहा कि वो जीत का जश्न न मनाएं. इसके अलावा उन्होंने इस जीत को लोकतंत्र और बंगाल की जनता की जीत बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के बाद होगी विशाल रैली- ममता

ममता बनर्जी ने रुझानों में जीत के बाद बीजेपी और चुनाव आयोग पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया. ममता ने आगे कहा,

‘’ इस शानदार जीत के लिए हम जनता के आभारी हैं. मुझे तुरंत COVID-19 के लिए काम करना शुरू करना होगा. मौजूदा COVID-19 स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह साधारण होगा. महामारी के खत्म होने के बाद कोलकाता में जीत की विशाल रैली होगी.’’

नंदीग्राम में ममता के पिछड़ने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि,''नंदीग्राम के बारे में चिंता मत कीजिए, मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया, क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. नंदीग्राम वाले जो भी फैसला देना चाहते हैं, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है.'' हालांकि अब तक नंदीग्राम में वोटों की गिनती जारी है. टीएमसी ने इस सीट पर दोबारा काउंटिंग की भी मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×