ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीरिया पर अमेरिका और रूस में आम सहमति: एकसाथ करेंगे काम

ट्रंप और पुतिन की दोस्ती काम आई, सीरिया पर आम सहमति बनी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ जंग और सीरिया मामले के निपटारे को लेकर रूस और अमेरिका के बीच बुधवार को सहमति बन गई है. रूस के दौरे पर मास्को पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से बातचीत और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दो घंटे तक चली संयुक्त बैठक के बाद विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि यह बातचीत फायदेमंद रही.

लावरोव ने कहा, "पूरे दिन काफी चर्चाएं हुईं. चर्चा में कई मुद्दों को उठाया गया, जो दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सभी मौजूदा समस्याओं के बावजूद भी दोनों देशों के बीच मिलकर काम करने की संभावनाएं हैं. रूस कई समस्याओं को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है और सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि मिलकर काम करने के लिए भी तैयार है.
सर्गेइ लावरोव, विदेश मंत्री, रूस

अमेरिका विदेश मंत्री टिलरसन ने लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "विदेश मंत्री लावरोव और मैं तैयार हैं. हम सीरिया मुद्दे पर विचार करेंगे."

आपको बता दे, सीरिया में रासायनिक हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका ने सीरिया के सैन्यअड्डों पर मिसाइलें दाग दी थी, जिससे रूस और अमेरिका के संबंध बिगड़ गए थे. अमेरिका ने धमकी भी दी कि अगर रूस सीरिया से अपनी सेना बाहर नहीं निकालत तो उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×