ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Deepwali:लक्ष्मी माता की आरती से लेकर दिवाली पूजन का शुभ समय

दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली के लिए पूजा के दो समय हैं. पहला समय फैक्ट्री और कारखानों के लिए तो दूसरा दुकानों और घरों के लिए है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, फैक्ट्री-कारखानों में दोपहर 2.10 से 3.40 बजे तक होगा. वहीं दूसरा मुहूर्त शाम 6.40 बजे से 8.40 बजे के बीच होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर विधि-विधान से माता-लक्ष्मी की पूजा और आरती करने से धन-धान्य की प्राप्ति की बात कही जाती है. यदि आप भी माता लक्ष्मी की आरती जानकर विधि से पूजा करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं दिवाली पूजा का शुभ समय और माता लक्ष्मी की आरती-

0

Maa Lakshmi की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता ।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diwali Puja Muhurat: दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

  1. दिवाली : 27 अक्‍टूबर 2019
  2. अमावस्‍या प्रारंभ: 27 अक्‍टूबर 2019, दोपहर 12:23 से
  3. अमावस्‍या समाप्‍त: 28 अक्‍टूबर 2019, 09:08 तक
  4. दिवाली पर लक्ष्‍मी पूजा मुहूर्त: 27 अक्‍टूबर को रात 6:42 से 8:12 तक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×