Durga Visarjan 2021 Date And Time: नौ दिनों तक मां दुर्गा की विधि-विधान के साथ पूजा करने के बाद 10वें दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. मां दुर्गा का विसर्जन अपराह्ण काल या प्रात: काल के दौरान किया जाता है. दुर्गा विसर्जन के दौरान बंगाली महिलाएं सिंदूर खेला करके मां को विदा करती हैं.
Durga Visarjan Muhurat: दुर्गा विसर्जन का शुभ मुहूर्त
दुर्गा विसर्जन इस साल 15 अक्टूबर को के दिन किया जाएगा. विसर्जन का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा और सुबह के ही 8 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा. दुर्गा विसर्जन की अवधि महज 2 घंटे 18 मिनट की है.
दशमी तिथि प्रारंभ व समाप्त
दशमी तिथि प्रारंभ: 14 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 52 मिनट से
दशमी तिथि समाप्त: 15 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 02 मिनट तक
दशमी तिथि प्रारंभ व समाप्त
दशमी तिथि प्रारंभ: 14 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 52 मिनट से
दशमी तिथि समाप्त: 15 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 02 मिनट तक
दुर्गा विसर्जन मंत्र
गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठे स्वस्थानं परमेश्वरि।
पूजाराधनकाले च पुनरागमनाय च।।
मां दुर्गा की इस मंत्र से स्तुति करें
रूपं देहि यशो देहि भाग्यं भगवति देहि मे.
पुत्रान् देहि धनं देहि सर्वान् कामांश्च देहि मे.
महिषघ्नि महामाये चामुण्डे मुण्डमालिनी.
आयुरारोग्यमैश्वर्यं देहि देवि नमोस्तु ते.
मां दुर्गा विसर्जन के बाद ही नवरात्रि के व्रत का पारण किया जाता हैं. मान्यता है जैसे बेटियां अपनी ससुराल से मायके आया करती हैं और कुछ दिन के बाद वापस अपनी ससुराल चली जाती हैं. उसी प्रकार मां दुर्गा भी अपने मायके यानी इस धरती पर आती हैं और 9 दिन के बाद अपने घर यानी शिवजी के पास माता पार्वती के रूप में कैलाश पर्वत पर चली जाती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)