ADVERTISEMENTREMOVE AD

Hartalika Teej 2019 Wishes: करीबियों को इस खास तरीके से करें विश

हम कुछ मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों को भेज Hartalika Teej विश सकते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल ज्यादातर इलाकों में हरतालिका तीज का त्योहार 2 सितंबर को मनाया जा रहा है. हालांकि कुछ पंचांग में इसकी तिथ‍ि 1 सितंबर भी बताई जा रही है. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती माता की साथ में सच्चे दिल से उपासना और व्रत करने से शादीशुदा महिलाओं को पति की लंबी उम्र का वरदान मिलता है. कई जगहों पर शादीशुदा ही नहीं, बल्कि कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं.

इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं, मेंहदी लगाती हैं, अन्‍य साज-श्रृंगार करती हैं और भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस खास मौके पर हम आपको कुछ मैसेज और कोट्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेज Hartalika Teej विश कर सकते हैं.

0
  • Hartalika Teej 2019 Wishes: तस्वीरों संग भेजें ये मैसेज
हम  कुछ मैसेज  बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों  को भेज Hartalika Teej विश सकते हैं.
Hartalika Teej की शुभकामनाएं
(फोटो: ajabgajabjankari.com)

आया रे आया तीज का त्योहार, मिलकर गाएं गीतों की मल्हार, सबको मिले खुशियां अपार, फैलता रहे बस प्यार ही प्यार, मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्योहार, सावन की घटा बीत गई, अब भादो की बारी, आओ बहनों गीत गाओ, करो तीज की तैयारी, कजरी तीज की शुभकामनाएं.

Happy Hartalika Teej!

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार.

Happy Hartalika Teej!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम  कुछ मैसेज  बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों  को भेज Hartalika Teej विश सकते हैं.
Hartalika Teej के लिए खास मैसेज
(फोटो: trueshayri)

तीज का व्रत है बहुत ही मधुर प्यार का, दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का, बिछिया पैरों में हो, माथे पर बिंदी, हर जनम में मिलन हो हमारा पिया .

Happy Hartalika Teej!

कच्ची पक्की नीम की निम्बोली, सावन के बाद भादो आयो रे, मेरा दिल धड़का जाए, सावन के बाद भादो आयो रे. संग अपने कजरी तीज का त्योहार लायो रे, कजरी तीज की सभी को शुभकामनाएं.

Happy Hartalika Teej!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम  कुछ मैसेज  बता रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों  को भेज Hartalika Teej विश सकते हैं.
Hartalika Teej की बधाई
(फोटो: istock)

तीज का त्योहार है उमंगों का, फूल खिले हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सब को हो मुबारक, प्यार भरा तीज का त्योहार.

Happy Hartalika Teej!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×