ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Nag Panchami 2023 Wishes: नाग पंचमी आज, दोस्तों रिश्तेदारों को भेजें शुभकामना संदेश

Nag Panchami 2023: हिन्दु कैलेण्डर में नाग देवताओं के पूजन के लिए श्रावण माह की पञ्चमी तिथि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Nag Panchami 2023 Date: सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती तथा सर्पों को दुध अर्पित किया जाता है. इस साल नाग पञ्चमी 21 अगस्त, सोमवार को मनाई जा रही है. नाग पञ्चमी पूरे भारत में हिन्दुओं द्वारा की जाने वाली नाग देवताओं की एक पारम्परिक पूजा है. हिन्दु कैलेण्डर में नाग देवताओं के पूजन के लिए श्रावण माह की पञ्चमी तिथि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह माना जाता है कि, सर्पों को अर्पित किया जाने वाला कोई भी पूजन, नाग देवताओं के समक्ष पहुंच जाता है. इसके अलावा लोग नाग पंचमी की एक दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए नाग पंचमी के मैसेज, कोट्स, लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप अपने प्रियजनों को नाग पंचमी की बधाई दें सकते हैं.

0

Happy Nag Panchami 2023 Wishes, Images, messages, quotes, shayari, SMS, greetings

1. नाग देवता करें आपकी रक्षा,

पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात.

Happy Nag Panchami

2. सावन का आया भक्‍तों महीना है,

नाग पंचमी का त्‍योहार है,

जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,

उसका होता हमेशा बेड़ापार है.

Happy Nag Panchami

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. गले में शिव शंभू के विराजे नाग,

अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,

ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग

इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम

Happy Nag Panchami

4. करो भक्‍तों नाग देवता की पूजा दिल से,

होंगे भोले बाबा बहुत खुश,

नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप,

देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप.

Happy Nag Panchami

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. सावन का महीना आया है

हो रही खुशियों की बौछार

आपके लिए शुभ हो

नाग पंचमी का त्‍योहार

Happy Nag Panchami

6. नाग देवता करे आपकी रक्षा

पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,

हो आपके घर में धन की बरसात,

ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

Happy Nag Panchami

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. नाग महादेव का है आभूषण

श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन

अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई

उन नाग देवता को है मेरा वंदन

Happy Nag Panchami

8. शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,

करते हम सबकी पूरी मनोकामना,

होंगे सब काम पूरे आप सबके,

अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना

Happy Nag Panchami

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×