ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैत्र नवरात्र 2019: आज करें मां चंद्रघंटा की पूजा, पढ़ें ये मंत्र

चैत्र नवरात्र: आज करें मां चंद्रघंटा की पूजा, पढ़ें ये मंत्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देशभर में नवरात्र के तीसरे दिन की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. शास्त्रों में माना गया है कि मां के माथे पर चांद का आकार बना हुआ है, जिस कारण उन्हें चंद्रघंटा नाम से जाना जाता है.

मां सिंह की सवारी करती हैं और उनके हाथ में शस्त्र होते हैं. माना जाता है कि जो लोग मां की सच्चे मन और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं मां पूरी करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पढ़ें ये मंत्र

‘या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः’

इस मंत्र को पढ़ने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

0

ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा

  • पूजा करते समय सबसे जरूरी है सही पूजा विधि और सही मुहूर्त का ध्यान रखना.
  • पूजा करने के लिए सबसे पहले मां चंद्रघंटा को केसर और केवड़ा के जल से स्नान कराएं.
  • इसके बाद मां को सुनहरे रंग के वस्त्र पहनाएं.
  • अब मां दुर्गा के इस रूप यानी मां चंद्रघंटा को सफेद कमल और पीले गुलाब की माला पहनाएं.
  • मां चंद्रघंटा को केसर और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
  • अगर आप व्रत रख रहे हैं और मां की पूजा कर रहे हैं, तो आप भी सुनहरे या भूरे रंग के कपड़े पहनें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसी मान्‍यता है कि मां चंद्रघंटा को गुड़ और लाल सेब बहुत पसंद हैं. घंटा और ढोल-नगाड़े बजाकर पूजा करने से मां प्रसन्‍न होती हैं. आरती करते समय घंटा जरूर बजाना चाहिए. पूजा के बाद प्रसाद के रूप में गाय का दूध चढ़ाएं.

विधि-विधान के साथ मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भय से मुक्ति और साहस मिलता है. मां चंद्रघंटा के दस हाथ होते हैं और मां इन दसों हाथों में अस्त्र-शस्त्र पकड़े रहती हैं. मां चंद्रघंटा तंत्र साधना में मणिपुर चक्र नियंत्रित करती हैं और ज्योतिष में इनका संबंध मंगल ग्रह के साथ माना गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×