ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Navami 2019 Date and Time: जानिए कब है महानवमी,कैसे करें पूजा

महानवमी की शाम को लोग डांडिया पार्टी या फिर फोक डांस या सिंगिंग प्रोग्राम भी करते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवरात्नि के आखिरी दिन को भक्त महा नवमी के रूप में मनाते हैं. शारदीय नवरात्रि के शुरू होते ही लोगों को बेसब्री से महा नवमी का इंतजार रहता है. इस साल 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई. ऐसे में इस साल महानवमी 7 अक्टूबर (सोमवार) को पड़ रही है. नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.

इस दिन नवरात्रि पारणा भी होती है, इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप को तिल या अनार का भोग लगा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Navami 2019 तिथि और समय

इस साल नवमी महा-अष्टमी के दिन से ही लग रही है. नवमी के शुरू होने की तिथि 6 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 54 मिनट है. वहीं 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर नवमी की तिथि समाप्त हो जाएगी.

Maha Navami पूजा/हवन विधि

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर पूजा रूम में मां सिद्धिदात्री का चित्र या मूर्ति लगाएं. इसके बाद मां के चरणों में फूल अर्पित कर भोग लगाएं. इसके बाद हाथ में मौली बांध लें. मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं. हाथ जोड़कर मां दुर्गा की आराधना करें. कलश को तिलक करें. हाथ में जल, अक्षत और पुष्प लेकर संकल्प करें.

फिर आम की लकड़ियों को कुंड में जलाकर मां दुर्गा का आवाह्न करें. जाने-अनजाने में हवन करते समय जो भी गलती हो गयी हो, उसके प्रायश्चित के रूप में गुड़ की आहुति दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवमी की शाम को लोग डांडिया पार्टी या फिर फोक डांस या सिंगिंग प्रोग्राम भी करते हैं. महानवमी के बाद 8 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा. शारदीय नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा के बाद नवमी को मां दुर्गा को विदाई दी जाती है.

महानवमी के दिन छोटी बच्चियों को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की जाती है. नवरात्रि का यह दिन बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से भक्तों पर मां अपनी कृपा बरसाती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×