ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Ashtami Puja Date and Time: कब है अष्टमी, समय और पूजा विधि

नवरात्रि की अष्टमी को मां दुर्गा के भक्त कंजक(छोटी बच्चियों को खाना) खिलाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवरात्रि जैसा कि नाम से ही साफ है नौ रातें. नवरात्रि हिंदुओं का एक खास त्योहार है. जिसमें नौ दिनों तक Maa Durga के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि नौ दिनों तक मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने शारदीय नवरात्रि (2019) 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक हैं.

नवरात्रि के दौरान भक्त उपवास, पूजा, नियम, भजन और योगा करते हैं. इस साल दुर्गाष्टमी 6 अक्टूबर (रविवार) को है. अष्टमी तिथि 5 अक्टूबर को 9 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर 6 अक्टूबर के सुबह 10 बजकर 54 मिनट तक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Ashtami को मां महागौरी की पूजा होती है. माता के इस रूप को नारियल का भोग लगाना चाहिए. महा-अष्टमी को महा दु्र्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. अष्टमी पूजा नवरात्रि के दौरान विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त कुंवारी या कंजक भी खिलाते हैं.

Durga Ashtami; जानिए कैसे करें कन्या पूजन

सबसे पहले नौ कन्याओं को अपने घर बुलाकर पानी से उनके पैरों को धोकर एक साथ बिठाएं. इसके बाद उन्हें तिलक कर उनके हाथ में कलावा बांधें. इसके बाद उन्हें खाना खिलाएं. कंजकों को गिफ्ट देने की भी प्रथा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maha Navami को खोलते हैं व्रत

महा-अष्टमी के बाद महानवमी आती है. इस साल महानवमी 7 अक्टूबर को है. नवमी के दिन भक्त अपने हवन-पूजन करने के बाद नौ दिनों के उपवास को खोलते हैं. इस दिन भी कंजकों को भोजन कराना उत्तम माना गया है. हालांकि नवरात्रि के नौ दिनों में किसी भी दिन कंजक खिलाए जा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×