ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nag Panchami: आज मनाई जा रही है नाग पंचमी, जानिए इसकी पूजा विधि

कहा जाता है कि नाग पंचमी वाले दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष दूर हो जाते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज देश भर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ये पर्व सावन के महीने में मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका बहुत महत्व है. नाग पंचमी वाले दिन सांपों को दूध पिलाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

इसके अलावा कहा जाता है कि Nag Panchami वाले दिन नाग देवता की पूजा करने से कुंडली में से सर्प दोष दूर हो जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज है नाग पंचमी

उत्तर और दक्षिण भारत में अलग-अलग तिथि में नाग पंचमी मनाई जाती है. उत्तर भारत में सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को यह पर्व मनाया जाता है. वहीं दक्षिण भारत में यह पर्व कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है.

0

नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त

5 अगस्त के दिन नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त सुबह 5:49 से 8:28 के बीच था. वहीं तिथि समाप्ति इसी दिन दोपहर 3:54 तक रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाग पंचमी पर कैसे करें पूजा

नाग पंचमी के दिन घरों के दरवाजों और दीवारों के कोनों पर नाग का चित्र बनाएं. इसके बाद फल, फूलों और दूध चढ़ाते हुए नाग देवता की पूजा करें.

नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक का भी महत्व होता है. पुराणों में कहा गया है कि पृथ्वी का भार शेषनाग ने अपने सिर पर उठाया हुआ है, इसलिए उनकी पूजा की जाती है. ये दिन गरुड़ पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन नाग देवता के साथ गरुड़ की भी पूजा की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×