ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुंभ में आने वाले नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया का क्या है सच?

आखिर कहां से आते हैं नागा बाबा और कुंभ के बाद किस दुनिया में चले जाते हैं,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अर्धकुंभ, महाकुंभ में हुंकार भरते, शरीर पर भभूत लगाए नाचते-गाते नागा बाबाओं को अक्सर आपने देखा होगा. लेकिन कुंभ खत्म होते ही ये नागा बाबा न जाने किस रहस्यमयी दुनिया में चले जाते हैं, इसका किसी को नहीं पता.

नागा साधु आखिर कहां से आते हैं और कुंभ के बाद कहां जाते हैं? कैसी होती है उनकी जिंदगी और वो कैसे बनते हैं नागा साधु? आइए हम आपको ले चलते हैं उनके अनदेखे संसार में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुंभ और महाकुंभ के दौरान हाड़ कंपाने वाली सर्दी में भी ये नागा साधु निर्वस्त्र रहते हैं, तो भरी गर्मी में भभूत लगाए हुए नजर आते हैं. नागाओं को न कोई आते हुए देखता है, न ही जाते हुए. नागा साधुओं की जिंदगी बेहद कठिन होती है. उनके तैयार होने की प्रक्रिया कई सालों तक चलती है, उसके बाद नागा साधु तैयार होते हैं. 

कैसे बनते हैं नागा साधु?

जब भी कोई व्यक्ति नागा साधु बनने के लिए अखाड़े में जाता है, तो सबसे पहले उसके पूरे बैकग्राउंड के बारे पता किया जाता है. जब अखाड़ा पूरी तरह से आश्वस्त हो जाता है, तब शुरू होती है, उस शख्स की असली परीक्षा. अखाड़े में एंट्री के बाद नागा साधुओं के ब्रह्मचर्य की परीक्षा ली जाती है, जिसमें तप, ब्रह्मचर्य, वैराग्य, ध्यान, संन्यास और धर्म की दीक्षा दी जाती है.

इस पूरी प्रक्रिया में एक साल से लेकर 12 साल तक लग सकते हैं. अगर अखाड़ा यह निश्चित कर लें कि वह दीक्षा देने लायक हो चुका है, फिर उसे अगली प्रक्रिया से गुजरना होता है. दूसरी प्रक्रिया में नागा अपना मुंडन कराकर पिंडदान करते हैं, इसके बाद उनकी जिंदगी अखाड़ों और समाज के लिए समर्पित हो जाती है. वो सांसारिक जीवन से पूरी तरह अलग हो जाते हैं. उनका अपने परिवार और रिश्तेदारों से कोई मतलब नहीं रहता.

आखिर कहां से आते हैं नागा बाबा और कुंभ के बाद किस दुनिया में चले जाते हैं,

पिंडदान ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें वो खुद को अपने परिवार और समाज के लिए मृत मान लेता है और अपने ही हाथों से वो अपना श्राद्ध करता है. इसके बाद अखाड़े के गुरु नया नाम और नई पहचान देते हैं.

चिता की राख से भस्म की चादर

नागा साधु बनने के बाद वो अपने शरीर पर भभूत की चादर चढ़ा देते हैं. ये भस्म भी बहुत लंबी प्रक्रिया के बाद बनती है. मुर्दे की राख को शुद्ध करके उसे शरीर पर मला जाता है या फिर हवन या धुनी की राख से शरीर ढका जाता है.

ये भी पढ़ें- कुंभ 2019: श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हाइटेक हुआ प्रयागराज मेला

आखिर कहां से आते हैं नागा बाबा और कुंभ के बाद किस दुनिया में चले जाते हैं,
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां रहते हैं नागा साधु?

ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर नागा साधु हिमालय, काशी, गुजरात और उत्तराखंड में के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं. नागा साधु बस्ती से दूर गुफाओं में साधना करते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि नागा साधु एक ही गुफा में हमेशा नहीं रहते हैं, बल्कि वो अपनी जगह बदलते रहते हैं. कई नागा साधु जंगलों में ही घूमते-घूमते कई साल काट लेते हैं और वो बस कुंभ या अर्धकुंभ में नजर आते हैं.

आखिर कहां से आते हैं नागा बाबा और कुंभ के बाद किस दुनिया में चले जाते हैं,

क्या खाते हैं नागा साधु?

ऐसा कहा जाता है कि नागा साधु 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही भोजन करते हैं. वो खाना भी भिक्षा मांगकर खाते हैं. इसके लिए उन्हें सात घरों से भिक्षा लेने का अधिकार होता है. अगर सातों घरों से कुछ न मिले, तो उन्हें भूखा ही रहना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- कुंभ 2019: अखाड़ों की ‘पेशवाई’ से लेकर शाही स्नान तक हर अहम तारीख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×