ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sankashti Chaturthi 2021: संकष्टी चतुर्थी इस दिन,जानें शुभ मुहूर्त

Sankashti Chaturthi 2021: चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहनें.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Sankashti Chaturthi 2021 Date: चतुर्थी का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है. इस दिन भगवान गणेश की विधि अनुसार पूजा की जाती है. वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल संकष्टी चतुर्थी 29 मई 2021 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं. संकटों से विघ्नहर्ता मुक्ति दिलाते हैं.

0

Sankashti Chaturthi 2021: संकष्टी का समय

  • एकदन्त संकष्टी चतुर्थी शनिवार, मई 29, 2021 को
  • संकष्टी के दिन चन्द्रोदय – 10:34 PM
  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – मई 29, 2021 को 06:33 AM
  • Sankashti Chaturthi 2021: एकदन्त संकष्टी का समय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sankashti Chaturthi 2021: संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि

  • चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहनें.
  • भगवान गणेश की प्रतिमा को लाल या पीले रंग के कपड़े पर स्थापित कर पूजन करें और व्रत का संकल्प लें.
  • शुभ मुहूर्त में गणेश जी को जल, अक्षत, दूर्वा घास, लड्डू, पान, धूप आदि अर्पित करें.
  • इसके बाद गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: का जप करें और घी का दीया जलाएं.
  • भगवान की आरती करें. फिर उन्हें प्रसाद अर्पित करें.
  • शाम के समय चंद्रमा को शहद, चंदन, रोली मिश्रित दूध से अर्घ्य दें. चंद्रमा को अर्घ्य देना आवश्यक माना गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sankashti Chaturthi 2021: संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व

संकष्टी चतुर्थी व्रत रखने से व्यक्ति के समस्त कष्ट और पाप मिट जाते हैं. भगवान श्री गणेश जी की कृपा से जीवन में धन, सुख और समृद्धि आती है. कई लोग संतान की प्राप्ति के लिए संकष्टी चतुर्थी का निर्जला व्रत रखते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×