'किंग ऑफ रोमांस' से अपनी पहचान बनाने वाले यश चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. कभी-कभी, चांदनी, दिल तो पागल है, वीर जारा जैसी बेहतरीन और रोमांटिक फिल्में बनाने वाले यश चोपड़ा ने पर्दे पर प्यार और मोहब्बत को बखूबी उतारा.
27 सितंबर, 1932 को पंजाब के लाहौर में जन्मे यश चोपड़ा इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बड़े भाई बीआर चोपड़ा और आईएस जौहर के साथ अपने करियर की शुरुआत की. 1959 में उन्होंने धूल का फूल का डायरेक्शन किया और फिर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं.
यश चोपड़ा अक्सर कहते थे कि उनकी ख्वाहिश है कि वे अपने आखिरी वक्त तक फिल्म बनाते रहें. बाद में हुआ भी ऐसा ही. वो जब तक है जान बना रहे थे, उसी दौरान उनका निधन हुआ. 21 अक्टूबर, 2012 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन अपने पीछे वो फिल्में छोड़ गए, जिससे वे दर्शकों के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे. उनकी चुनिंदा फिल्मों पर एक नजर:
वक्त
ये फिल्म 1965 में आई थी. इस फिल्म में एक या दो नहीं, बल्कि कई सितारे थे. इसमें सुनील दत्त, राजकुमार, साधना और शशि कपूर जैसे बड़े नाम थे.
दाग
ये फिल्म यशराज बैनर के तले बनने वाली पहली फिल्म थी. यह फिल्म 1972 में आई थी. इस फिल्म में राजेश खन्ना, राखी और शर्मिला टैगोर लीड में थे.
दीवार
अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. 1975 में बनने वाली ये फिल्म दो भाइयों की कहानी थी.
सिलसिला
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की अनोखी लव स्टोरी वाली ये फिल्म 1981 में बनी. इस फिल्म के गाने अभी भी लोगों की जुबान पर होते हैं.
चांदनी
श्रीदेवी, ऋषि कपूर , विनोद खन्ना स्टारर ये फिल्म साल 1989 में बनी. ये लव ट्राएंगल वाली स्टोरी थी.
लम्हे
ये एक अलग तरह की लव स्टोरी थी, जिसमें एक लड़की को अपने मां के प्रेमी से प्यार हो जाता है. 1991 में आई इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर थे.
डर
1993 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने खलनायक का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था. इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल भी थे.
दिल तो पागल है
1997 में आई ये फिल्म एक लव स्टोरी थी, जिसमें माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार थे.
वीर-जारा
2004 में आई इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के फौजी और एक पाकिस्तानी लड़की की लव स्टोरी है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और प्रीति जिंटा थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)