ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू का मौके पर चौका, राज्‍यसभा से इस्‍तीफा, AAP में जाएंगे!

तस्‍वीर ऐसी ही उभर रही है कि सिद्धू पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ी जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया है. उनके इस्‍तीफे को पंजाब चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसी अटकलें हैं कि वे बीजेपी को आइना दिखाकर आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, राज्‍यसभा के स्‍पीकर ने सिद्धू का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि वे बहुत जल्‍द आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं.

‘पंजाब का हित सबसे ऊपर’

इस्‍तीफे के बाद सिद्धू ने अपनी आगे की योजना के बारे में संकेत देते हुए कहा,

मैंने प्रधानमंत्री का आदेश मिलने के बाद राज्‍यसभा का नामांकन स्‍वीकार किया था. मेरे लिए पंजाब का हित सबसे ऊपर है. मैं पार्टी के लिए बोझ नहीं बनाना चाहता था.

पार्टी से नाराजगी या चुनाव देखकर बदला पाला?

ऐसे में सवाल उठता है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्‍तीफा देने के लिए आखिर इस वक्‍त को क्‍यों चुना? सिद्धू की बीजेपी से कोई नाराजगी रही होगी, ऐसा लगता नहीं है. सीधा कारण तो यही दिखता है कि पंजाब चुनाव को देखकर ही उन्‍होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा.

थामेंगे आम आदमी पार्टी का दामन?

नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी का रुख करेंगे, इस बात की संभावना ज्‍यादा दिखती है. उनके इस्‍तीफे की खबर आने बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता बयानबाजी में जुट गए हैं. आप प्रवक्‍ता संजय सिंह ने सिद्धू के इस्‍तीफे का स्‍वागत करते हुए कहा कि उन्‍होंने बड़ा साहसिक फैसला किया है. उन्‍होंने कहा कि सिद्धू ने पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है.

कुल मिलाकर, तस्‍वीर ऐसी ही उभर रही है कि सिद्धू आने वाले वक्‍त में पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ी जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं. इस बड़ी जिम्‍मेदारी में सीएम उम्‍मीदवारी तक मुमकिन है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×