Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 IPO, बिटकॉइन...बाजार से जुड़ी चीजों में 2021 में क्या थे गूगल पर टॉप सर्च?

IPO, बिटकॉइन...बाजार से जुड़ी चीजों में 2021 में क्या थे गूगल पर टॉप सर्च?

Google Trends: ट्रेंड्स से साफ पता चलता है कि इंडियंस ने क्रिप्टोकरेंसी को एक एसेट के रूप में देखना शुरू कर दिया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिटकॉइन, Dogecoin, IPO अलॉटमेंट इस साल ट्रेंड में रहे</p></div>
i

बिटकॉइन, Dogecoin, IPO अलॉटमेंट इस साल ट्रेंड में रहे

Photo: Pixabay

advertisement

Google Trends 2021: ये साल निवेशकों के लिए बहुत खास रहा. एक तरफ शेयर मार्केट में रही जबरदस्त तेजी से निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला, वहीं नए पीढ़ी के बीच नई डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का क्रेज चढ़ा.

IPO के मामले में भी ये साल काफी ऐतिहासिक रहा. पहली बार किसी स्टार्टअप कंपनी (जोमैटो) अपना आईपीओ लेकर आई. लॉस मेकिंग कंपनी होने के बावजूद जोमैटो के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले Paytm ने अब तक सबसे बड़ा आईपीओ भी इसी साल लाया.

भारतीयों ने बिटकॉइन और Dogecoin में दिखाई दिलचस्पी-

गूगल ट्रेंड्स 2021 के अनुसार भारतीयों द्वारा 'हाउ टू' केटेगरी में गूगल पर सबसे ज्यादा 'कोविड वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें' पूछा गया. वहीं, इसी सूची में 'ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ाये' तीसरे और 'घर पर ऑक्सीजन कैसे बनाये' पांचवें नंबर पर रहा.

'हाउ टू' केटेगरी में 'भारत में Dogecoin कैसे खरीदे' छटवें और 'बिटकॉइन में कैसे निवेश करें' नौवें स्थान पर रहा. इस ट्रेंड्स से साफ पता चलता है कि इंडियंस ने क्रिप्टोकरेंसी को एक एसेट के रूप में देखना शुरू कर दिया है.

वहीं, निवेशकों ने गूगल पर 'आईपीओ अलॉटमेंट कैसे चेक करें' काफी बार सर्च किया. ये आठवें नंबर पर रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल अब तक 58 आईपीओ आ चुके हैं-

इस साल अब तक 58 आईपीओ बाजार में आ चुके हैं. इनमें पेटीएम (वन 97 कम्युनिकेशंस) का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (18,300 करोड़ रुपये), जोमैटो (9,375 करोड़ रुपये), स्टार हेल्थ (7,249 करोड़ रुपये), पॉलिसीबाजार (5,625 करोड़ रुपये), सोना बीएलडब्ल्यू (5,550 करोड़ रुपये), नायका (5,352 करोड़ रुपये) और नुवोको विस्टा (5,000 करोड़ रुपये) कुछ सबसे बड़े आईपीओ शामिल थे.

कुछ आईपीओ ने लिस्टिंग वाले दिन ही पैसा कर दिया डबल-

सिगाची इंडस्ट्रीज, पारस डिफेंस, लेटेंट व्यू, तत्त्व चिंतन फार्मा केम, इंडिगो पेंट्स और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसे कई आईपीओ ने वास्तव में, लिस्टिंग के दिनों में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया. इससे प्राइमरी मार्केट में खुदरा निवेशकों की भी भागीदारी बढ़ी.

ओवरऑल 'आईपीएल' सबसे ज्यादा बार किया गया सर्च-

भारत के गूगल ट्रेंड्स के ओवरऑल केटेगरी में 'आईपीएल' टॉप पर रहा. इसी केटेगरी में CoWIN दूसरे, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप तीसरे, यूरो कप चौथे और टोक्यो ओलिंपिक्स पांचवे स्थान पर रहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT