ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए CoWIN में हुए बदलाव,जानिए सब कुछ

सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन के लिए इंटरवल को 8-12 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए तैयार किए गए CoWIN ऐप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड वैक्सीन के नए प्रोटोकॉल को लेकर बदलाव किया गया है. केंद्र सरकार ने 16 मई को इस बात की जानकारी दी. केंद्र सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड की दूसरी वैक्सीन के लिए इंटरवल को 8-12 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया है. कई लोगों का कहना है कि ऐसा देश में वैक्सीन की कमी के चलते किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपने पहले ही 12 हफ्तों पर दूसरी डोज के लिए स्लॉट बुक कर लिया है, तो आपको क्या करना चाहिए? क्या आपको अपॉइनमेंट रीशेड्यूल करनी पड़ेगी? जानिए हर सवाल का जवाब.

ऐप में क्या बदलाव किया गया है?

CoWIN ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग में बदलाव पेश किया है ताकि ये दर्शाया जा सके कि टीकाकरण तभी संभव होगा जब किसी के लिए पहली कोविशील्ड खुराक के बाद का अंतर कम से कम 84 दिन (12 से 16 हफ्तों के बीच) होगा.

क्या ये कोविशील्ड और कोवैक्सीन - दोनों के लिए लागू होगा?

नहीं. ये नियम केवल कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक पर लागू होगा. कई स्टडीज से पता चला है कि कोविशील्ड तब बेहतर काम करती है, जब दोनों खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ा दिया जाता है.

हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोवैक्सीन के टीके की खुराकों के अंतराल में कोई बदलाव की सिफारिश नहीं की गई है.

मैंने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए अपॉइनमेंट ले लिया है. क्या मुझे इसे कैंसल करना होगा?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से ही ऑनलाइन बुक किए गए अपॉइनमेंट वैलिड रहेंगे, और CoWIN द्वारा रद्द नहीं किए जाएंगे, लेकिन लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी अपॉइनमेंट को आगे के लिए रीशेड्यूल कर लें, 84 दिन बाद.

अपॉइनमेंट रीशेड्यूल कराने के बाद क्या होगा?

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि इस बदलाव से पहले दूसरी खुराक बुक करने वाले लाभार्थियों को मना नहीं किया जाएगा और अगर वो वैक्सीनेशन के लिए आते हैं, तो उन्हें कोविशील्ड की दूसरी खुराक दी जानी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपॉइनमेंट रीशेड्यूल करने के लिए क्या करें?

अगर आप अपॉइनमेंट रीशेड्यूल करना चाहते हैं, तो ये नियम फॉलो करें:

  • CoWIN वेबसाइट पर फोन नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) से साइन इन करें.
  • इसके बाद, रीशेड्यूल ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी सुविधानुसार तारीख और समय चुनें.
  • 'बुक' बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको 'अपॉइनमेंट कंफर्मेशन' पेज पर ले जाया जाएगा. इसके बाद, जानकारी वेरिफाई करने के बाद 'कंफर्म' बटन पर क्लिक करें.

इसके अलावा, आप 211 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के भी अपनी अपॉइनमेंट रीशेड्यूल करा सकते हैं. CoWIN साइट के मुताबिक, “आप किसी भी लोकेशन पर अपनी अपॉइनमेंट रीशेड्यूल करा सकते हैं. अपनी योग्यता वेरिफाई कराने के लिए अपने साथ आईडी प्रूफ लेकर आएं. आप अपनी अपॉइनमेंट ऑनलाइन भी रीशेड्यूल या कैंसल कर सकते हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×