मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Menstrual Hygiene Day: पहले पीरियड्स संबंधी 11 जरूरी बातें आपको जाननी चाहिए

Menstrual Hygiene Day: पहले पीरियड्स संबंधी 11 जरूरी बातें आपको जाननी चाहिए

पीरियड्स की वजह से मन में किसी किस्म का डर न पालें और न ही खुद को लेकर कोई शर्मिन्‍दगी महसूस करें.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>World Menstrual Hygiene Day 2023 पर जानें कैसे करें बेटी को पहले पीरियड्स के लिए तैयार</p></div>
i

World Menstrual Hygiene Day 2023 पर जानें कैसे करें बेटी को पहले पीरियड्स के लिए तैयार

(फोटो: नमिता चौहान/फिट हिंदी)

advertisement

Menstrual Hygiene Day 2023: हर साल 28 मई को दुनिया भर में मेन्स्ट्रुएशन हाइजीन डे मनाया जाता है. अपना पहला पीरियड्स हर लड़की/महिला को याद रहता है ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम अपनी बेटियों को पहले पीरियड्स यानी मेनार्की (menarche) के बारे में मेन्स्ट्रुएशन साइकिल शुरू होने से पहले ही बताएं. उन्हें सही तरीके और उसके महत्व के बारे में बताएं ताकि आने वाले भविष्य के लिए एक मजबूत नींव तैयार हो सके. आईए जानते हैं मेनार्की के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण बातें.

समाज में मेन्स्ट्रुएशन को लेकर अभी भी है झिझक

"मासिक धर्म (Menstrual cycle) स्वच्छता के बारे में जानकारी और ज्ञान की कमी, स्वच्छ सैनिटरी नैपकिन के उपयोग की कमी, मासिक धर्म अनियमितताओं (Menstrual irregularities) के लिए उचित उपचार की मांग न कर पाना. इन मुद्दों को आज भी वर्जित माना जाता है और ये माना जाता है कि ये बुनियादी शारीरिक आवश्यकताए नहीं हैं."
सीमा भास्करन, लीड - जेंडर, ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया

मेनार्की (पहला पीरियड्स) से जुड़ी 11 जरूरी बातें 

"टीनेजर्स को मेनार्की के बारे में कुछ महत्‍वपूर्ण बातों को अच्‍छी तरह से समझाना चाहिए. सबसे पहले तो ये कि पीरियड क्‍यों होते हैं?"
डॉ. मुक्‍ता कपिला, डायरेक्‍टर एवं एचओडी, ऑब्‍सटैट्रिक्‍स एंड मिनीमल इन्‍वेसिव गाइनी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, गुरुग्राम

डॉ. मुक्‍ता कपिला ने फिट हिंदी को बताईं मेनार्की (menarche) से जुड़ीं ये सभी बातें:

1. मेनार्की यानि पहला पीरियड और इसके साथ ही, लड़कियों में मासिक धर्म की शुरुआत होती है. मेनार्की की औसत उम्र 11 से 14 वर्ष है. यह प्‍यूबर्टी (यौवन) की दहलीज पर कदम रखने वाला मुकाम है, जिसे किसी युवती के जीवन में फर्टिलिटी (प्रजनन क्षमता) का आरंभ बिंदु माना जाता है.

2. इसके साथ ही स्‍तनों का विकास, शारीरिक विकास में तेजी, तैलीय त्वचा, बगल और जननांगों के आसपास बालों का उगना भी शुरू होता है. यह शरीर में ओवरीज (डिंबग्रंथि) की कार्यप्रणाली शुरू होने की निशानी है, जिसके चलते डिंबस्राव होने से पहले गर्भाशय की भीतरी दीवार मोटी होने लगती है और हर महीने इसी अतिरिक्‍त परत का टूटना (क्षय होना) ब्लड फ्लो का कारण होता है.

3. मेनार्की की औसत आयु 11 से 14 वर्ष होती है, लेकिन कई बार यह 9 वर्ष की उम्र में हो सकता है और कुछ मामलों में देरी से यानी 15 से 16 वर्ष में भी हो सकता है. अगर 9 वर्ष से पहले मेनार्की हो तो इसे प्रीकॉशस प्‍यूबर्टी कहा जाता है और ऐसे में एंडोक्राइनोलॉजिस्‍ट को दिखाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. शुरुआत में पहले दो वर्षों में पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं और कई बार तो मेनार्की के बाद इन्हें नियमित होने में 4 वर्षों का समय तक लग सकता है. अमूमन एक मासिक चक्र 21 से 35 दिनों का होता है और पीरियड 2 से 7 दिनों तक चलते हैं. अगर ब्लीडिंग बहुत ज्यादा है (हैवी पीरियड) और आपको एक दिन में 5 से ज्‍यादा पैड बदलना पड़ता है या 7 दिनों से ज्‍यादा समय तक ब्‍लीडिंग होती है तो गायनेकोलॉजिस्ट को जरूर दिखाएं.

5. हाइजिन – पीरियड के दौरान सफाई रखना और ड्राइ (सूखा) रहना बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. हर 4 से 6 घंटे में पैड बदलें. संभव हो तो सिलिकन कप्‍स का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जो कि इको-फ्रैंडली होने के साथ-साथ किफायती भी होते हैं.

6. डिस्‍मेनोरिया: मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन/दर्द को डिस्‍मेनोरिया कहते हैं, जो आमतौर से एक या दो दिनों तक बना रहता है. इस तकलीफ से राहत के लिए हॉट वॉटर बाथ (गरम पानी से स्‍नान) लें. हॉट वॉटर बॉटल का इस्‍तेमाल करना भी मददगार हो सकता है और अगर तब भी दर्द कम न हो तो आप पेन किलर ले सकते हैं, जिसे 8 घंटे बाद रिपीट किया जा सकता है. फिर भी तेज दर्द की शिकायत रहे और आप कुछ भी करने में खुद को असमर्थ पाएं तो डॉक्‍टर से जरूर मिलें.

7. कद बढ़ना: यह भ्रांति आम है कि पीरियड शुरू होने के बाद लड़कियों की लंबाई नहीं बढ़ती. सच तो यह है कि वह पीरियड के बाद भी कद में बढ़ती रहती है, हालांकि इसकी रफ्तार धीमी हो सकती है और उनका कद करीब दो इंच तक बढ़ सकता है.

8. नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. आप पीरियड के दौरान भी किसी भी तरह का एक्सरसाइज जारी रख सकती हैं. यह गलत धारणा है कि ऐसा करने पर आपको कमजोरी महसूस होगी या फिर आउटडोर गतिविधियों की वजह से ब्लीडिंग ज्‍यादा होगा. आराम करने की कोई जरूरत नहीं है, उन दिनों को भी दूसरे किसी भी सामान्‍य दिन की तरह ही लें.

9. पोषण (न्‍यूट्रिशन) – प्रोटीन और कैल्शियम युक्‍त संतुलित खुराक लेना बेहद जरूरी है. इस उम्र में शरीर का काफी तेजी से विकास होता है और पोषक तत्‍वों को बढ़ते शरीर की देखभाल करनी होती है. समय पर भोजन लें और जंक फूड तथा मिठाई के सेवन से बचें.

10. पीरियड्स की वजह से मन में किसी किस्म का डर न पालें और न ही खुद को लेकर कोई शर्मिन्‍दगी महसूस करें. यह शरीर की सामान्‍य विकास प्रक्रिया का हिस्‍सा है और इससे यही साबित होता है कि आप एक स्‍त्री (फीमेल) शरीर के रूप में पूर्ण तथा सामान्‍य हैं.

11. अपनी मां के साथ इस बारे में बात करें. आपकी मां आपकी बैस्‍ट फ्रैंड होती हैं और आप अपने मन में उठने वाले हर तरह के सवालों, शंकाओं के बारे में उनके साथ खुलकर बातें कर सकती हैं. कुछ ऐसा है, जिसे लेकर आपको लगता है कि आप उसे ठीक से समझ नहीं पा रही हैं, तो आप अपनी मां से पूछें, वह आपको सही ढंग से गाइड करेंगी. मां से कुछ छिपाएं नहीं, हमेशा याद रखें कि वह आपकी सबसे खास दोस्त हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT