नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावरों(Supertech Twin Tower) को गिराए जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. चलिए सेयान और एपेक्स नाम के टावरों के डिमोलिशन से जुड़े कुछ सवालों के जवाब हम आपको देते हैं.
1. सुपरटेक ट्विन टावरों को कब गिराया जाएगा?
28 अगस्त 2022 को दोपहर 2.30 बजे
2. ये टावर कहां बने हुए हैं?
नोएडा के सेक्टर 93 A में
3. 30 मंजिला इन इमारतों को गिराने में कितना वक्त लगेगा?
9 सेकंड
4. कितने फ्लैट ढहाए जाएंगे?
915 फ्लैट, इसके साथ ही 21 दुकानें भी ढह जाएंगी.
5. कितने विस्फोटकों का इस्तेमाल होगा?
3700 किलो विस्फोटक
विस्फोटक 9642 जगहों पर लगाए गए हैं. ये विस्फोटक कॉलम में और दीवारों में भरे गए हैं.
6. इमारतों को क्यों गिराया जा रहा है?
ग्रीन बेल्ट पर ट्विन टावर बनाए गए हैं.
दो इमारतों के बीच नियम मुताबिक दूरी नहीं है.
NBR 2006 और NBR 2010 का उल्लंघन.
नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC), 2005 का भी उल्लंघन.
7. डेमोलिशन के दिन की क्या तैयारियां की गई हैं?
350 वर्कर और 10 इंजीनियर लगे हुए हैं.
दरवाजे, खिड़कियां, अन्य पाइप हटाई गईं हैं.
टावरों को तार के जाल से लपेटा गया है.
कपड़े से ढांचे को ढका गया है.
8. गैस पाइपलाइन के बचाव के लिए क्या किया गया है?
स्टील प्लेट लगाई गईं हैं
9. डेमोलिशन से कितना मलबा बनेगा?
54,000 टन
10. टावर गिरेंगे तो कितना शोर होगा?
150 DB
11. कितनी दूर तक धूल उड़ेगी?
4 किलोमीटर तक
12. मलबे को फैलने से कैसे रोका जाएगा?
खाईं खोदी है.
13. डेमोलिशन के दिन क्या एहतियात बरती जाएगी?
10 किलोमीटर तक टावर के ऊपर नो फ्लाई जोन रहेगा.
तीन बार काउंटडाउन साइरन बजेगा.
डेमोलिशन से पहले आसपास आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
नोएडा एक्सप्रेस वे पर पर ट्रैफिक रोका जाएगा.
Supertech Twin Tower Demolition पर पढ़िए क्विंट हिंदी की पूरी कवरेज-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)