ADVERTISEMENTREMOVE AD

Supertech Twin Tower गिराने की राह नहीं आसान, प्रोजेक्ट हेड ने बताई चुनौतियां

Supertech Twin Tower Demolition: 28 अगस्त को 3700 किलो विस्फोटक की मदद से गिराया जायेगा सुपरटेक ट्विन टावर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा में रियल्टी फर्म सुपरटेक द्वारा बनाए गए सुपरटेक ट्विन टावरों के विध्वंस (Supertech Twin Tower Demolition) का मंच तैयार है. नोएडा के सेक्टर 93ए में बने कुतुब मीनार से भी ऊंचे इन दो टावरों को रविवार, 28 अगस्त को 3700 किलो विस्फोटक की मदद से गिराया जाना है. एक तरफ आम लोगों, खासकर सुपरटेक ट्विन टावर के आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों के लिए इतने बड़े संरचना का विध्वंस चिंता और कौतुहल का विषय है. लेकिन दूसरी तरफ इस डेमोलिशन प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी जिन इंजीनियरों के कंधे पर है उनकी अपनी अलग चुनौती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि एडिफिस इंजीनियरिंग के साथ मिलकर डेमोलिशन को अंजाम देने के लिए तैयार दक्षिण अफ्रीकी कंपनी जेट डिमोलिशन के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर जो ब्रिंकमैन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए लोगों से कहा है कि "डेमोलिशन इंजीनियरिंग का एक खूबसूरत कारनामा है, शो का आनंद लें".

Supertech Twin Tower Demolition: जो ब्रिंकमैन ने बताया क्यों लगाना पड़ा ज्यादा विस्फोटक

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जो ब्रिंकमैन ने स्वीकार किया कि सुपरटेक ट्विन टावर में आमतौर पर प्रयोग होने वाले विस्फोटक की मात्रा से कहीं ज्यादा विस्फोटक का प्रयोग किया गया है. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि

"हम इतनी ही बड़ी किसी अन्य भवन में जितने विस्फोटकों की मात्रा उपयोग आमतौर पर करते हैं उसकी अपेक्षा हमने इसमें दो या तीन गुना विस्फोटक लगाया है. टेस्ट ब्लास्ट की रिपोर्ट के बाद हमने महसूस किया कि यह इमारत मजबूत है... इसलिए कंक्रीट को तोड़ने के लिए हमें पर्याप्त विस्फोटकों की आवश्यकता है."

डेमोलिशन प्रोजेक्ट से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए जो ब्रिंकमैन ने अखबार को बताया कि "हमारी मुख्य चिंता हमेशा सार्वजनिक सुरक्षा है और यह सुनिश्चित करना है कि आसपास की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए बिना इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराया जाए"

"ट्विन टावरों से लगी दूसरी बिल्डिंग सिर्फ नौ मीटर दूर है, लेकिन हमें भरोषा है कि इससे कुछ नहीं होगा. हमने अपना कैलकुलेशन किया है और लंदन स्थित एक कंपनी ने कंपन विश्लेषण/ vibration analysis किया है. हमें पूरा विश्वास है कि ट्विन टावरों के डेमोलिशन से आसपास की संपत्तियों को कोई नुकसान नहीं होगा."

जो ब्रिंकमैन का कहना है कि ट्विन टावर के डेमोलिशन में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी से सभी सतर्क होने के साथ-साथ चिंतित भी थे. उन्होंने कहा कि इस डेमोलिशन के लगातार सुर्खियों में रहने ने भी टीम पर बहुत दबाव डाला.

"नोएडा में काम करना पूरी तरह से एक अलग अनुभव रहा है. यहां बहुत अधिक नौकरशाही थी जिससे रूबरू होना था."

डेमोलिशन से लगभग 4 किलोमीटर तक धूल उड़ने की संभावना है. ऐसे में इससे जुड़ी लोगों की स्वास्थ्य चिंताओं पर बोलते हुए जेट डिमोलिशन के सीईओ ब्रिंकमैन ने कहा कि "हम हवा की दिशा को मॉनिटर कर रहे हैं और यह अनुकूल लगती है. अधिकांश धूल 10 मिनट के भीतर खत्म हो जाएगी और इससे लोगों या पौधों को कोई नुकसान नहीं होगा... लोग जोन से बाहर होंगे, इसलिए इससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला है. जब तक वे लौटेंगे, तब तक धूल जमीन पर आ चुकी होगी"

Supertech Twin Tower Demolition पर पढ़िए क्विंट हिंदी की स्पेशल कवरेज-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×