Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RECAP: विधानसभा चुनाव और क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े अजीबों-गरीब दावों का सच

RECAP: विधानसभा चुनाव और क्रिकेट वर्ल्ड कप से जुड़े अजीबों-गरीब दावों का सच

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच</p></div>
i

इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच

फोटो : Quint Hindi

advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही खत्म हो गया. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान में वोटिंग खत्म होने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार है. पर कुछ थम नहीं रहा है तो वो है इन सबसे जुड़े भ्रामक दावों का सच. वेबकूफ के इस वीकली राउंडअप में देखिए, इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.

भारत माता पर सवाल पूछते राहुल का अधूरा वीडियो

बीजेपी के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा गया. इस वीडियो में राहुल को कहते सुना जा सकता है ''भारत माता कौन है? क्या है?''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर


वीडियो के लंबे वर्जन में राहुल गांधी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बूंदी में एक जनसभा को संबोधित करते देख रहे हैं. पूरे वीडियो में राहुल कहते हैं कि देश के लोग ही भारत माता हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

मध्यप्रदेश चुनाव में BSP ने किया कांग्रेस का समर्थन ? 

BSP सुप्रीमो मायावती का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में मायावती को 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करने की बात कहते सुना जा सकता है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


ये दावा सच नहीं है. वीडियो जून 2023 का है. मायावती के वीडियो पहले एडिट किया गया, फिर इस गलत दावे से शेयर किया गया कि उन्होंने 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन किया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

वर्ल्डकप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श पर हुई FIR?

ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकटर मिचेल मार्श की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वो ट्रॉफी पर पैर रखे दिख रहे हैं. कुछ मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ऑ्स्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर ट्रॉफी पर पैर रखने के चलते उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में FIR दर्ज कर ली गई है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अलीगढ़ पुलिस की तरफ से मिचेल मार्श पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का है हनुमान चालीसा गाते लोगों का वीडियो ? 

दावा किया जा रहा है कि वीडियो वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का है और इसमें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 1.5 लाख से ज्यादा लोग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिटम में हनुमान चालीसा गाते दिख रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखैं


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


नहीं, ये वीडियो 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वर्ल्डकप फाइनल मैच का नहीं है. दूसरी बात ये है कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए हनुमान चालीसा जोड़ी गई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती ने किया बीजेपी को समर्थन ? 

वायरल वीडियो में मायावती को कहते सुना जा सकता है कि BSP कांग्रेस को मध्यप्रदेश में हराने के लिए बीजेपी समेत किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी. वीडियो को मध्यप्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


वायरल वीडियो अक्टूबर 2020 का है यानी मध्यप्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव से पूरे 3 साल पहले का. वीडियो उत्तरप्रदेश के विधान परिषद चुनावों के वक्त का है.

इस वीडियो में मायावती बीजेपी समेत सभी पार्टियों के समर्थन में वोट देने की घोषणा कर रही हैं, ताकी समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव में हराया जा सके.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

योगी ने मध्यप्रदेश चुनाव में किया अखिलेश यादव का समर्थन ? 

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को धोखा देते हुए मध्यप्रदेश के 2023 विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है. वीडियो में एक फोटो है, जिसमें अखिलेश और योगी साथ दिख रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ये दावा सच नहीं है. जिस फोटो के जरिए सवाल उठाए जा रहे हैं वो मई 2017 की है. जब योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

वर्ल्डकप के फाइनल मैच में रोहित शर्मा को चीटिंग से किया गया आउट? 

एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें ट्रेविस चीटिंग करते दिख रहे हैं. दावा है कि ये फोटो इस बात का सबूत है कि ट्रेविस ने वो कैच पकड़ा नहीं था, जिसके चलते भारतीय क्रिेकट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आउट दिया गया.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 


सोर्स : स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम


वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही फोटो एडिट की गई है. असली फोटो में देखा जा सकता है कि बॉल के जमीन पर गिरने से पहले ट्रेविस हेड ने कैच पकड़ लिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT