कांग्रेस (Cogress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सरकारी ऑफिस में शुक्रवार, 24 जून को तोड़फोड़ की गई है. यह सरकारी ऑफिस केरल के वायनाड (Wayanad) का है जहां से राहुल गांधी सांसद हैं. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि इस तोड़फोड़ के पीछे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की भूमिका है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, "यह पुलिस की मौजूदगी में हुआ है. यह साफतौर से सीपीएम की साजिश है. पिछले 5 दिनों से ईडी उनसे (राहुल गांधी) पूछताछ कर रही है, उसके बाद भी मुझे नहीं पता कि केरल सीपीएम क्यों नरेंद्र मोदी की तरह उन पर हमला करने का रास्ता अपना रही है. मुझे लगता है कि सीताराम येचुरी आवश्यक कार्रवाई करेंगे."
तेलेंगाना कांग्रेस ने तोड़फोड़ के वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया कि, "हम सीपीआईएम के गुंडो द्वारा वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस पर हुए हमले की निंदा करते हैं. कई घोटालों में भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने की बजाय, सीएम पिनाराई विजयन ने हिंसा से जवाब दिया हैं, यह कमजोर नेता के लक्षण हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)