Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेन के फेमस लोग-चीजें, यहीं से हैजे का टीका और सोवियत स्पेस प्रोग्राम के जनक

यूक्रेन के फेमस लोग-चीजें, यहीं से हैजे का टीका और सोवियत स्पेस प्रोग्राम के जनक

Ukraine आविष्कारकों की धरती, विश्व विरासत, श्रेष्ठ खिलाड़ी, मधुर भाषा और मानव कल्याण की खोजों के लिए प्रसिद्ध है

अजय कुमार पटेल
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>दुनिया का सबसे बड़ा विमान यूक्रेन के पास ही है.</p></div>
i

दुनिया का सबसे बड़ा विमान यूक्रेन के पास ही है.

फोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

Russia Attack Ukraine : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) की यूक्रेन में 'स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद एक सवाल यह आ रहा है कि यूक्रेन ने जिन चीजों से अपनी पहचान बनाई थी उसका क्या होगा? क्या इस युद्ध में उनका भी "विनाश" हो जाएगा? आइए जानते हैं यूक्रेन की पहचान किनसे हैं और इस देश ने दुनिया को क्या दिया...

विश्व की सात समृद्ध धरोहरें

सेंट-सोफिया कैथेड्रल : कीव का सेंट-सोफिया कैथेड्रल 'नए कॉन्स्टेंटिनोपल' का प्रतीक है, जो कीव की ईसाई रियासत की राजधानी है, जिसे 11 वीं शताब्दी में सेंट व्लादिमीर के बपतिस्मा के बाद 988 में प्रचारित क्षेत्र में बनाया गया था.

सेंट-सोफिया कैथेड्रल

फोटो : यूनेस्को से साभार

लीव L'viv : मध्ययुग के अंत में स्थापित लीव शहर कई शताब्दियों तक एक समृद्ध प्रशासनिक, धार्मिक और वाणिज्यिक केंद्र था. मध्ययुगीन शहरी स्थलाकृति को वस्तुतः बरकरार रखा गया है. यहां बारोक और उसके बाद की कई बेहतरीन इमारतों भी हैं.

लीव L'viv

फोटो : यूनेस्को से साभार

बुकोविनियन का निवास और डाल्मेटियन मेट्रोपॉलिटन Residence of Bukovinian and Dalmatian Metropolitans : 1864 से 1882 के दौरान चेक वास्तुकार जोसेफ हल्वका द्वारा निर्मित यह विरासत स्थापत्य शैली के एक उत्कृष्ट तालमेल का प्रतिनिधित्व करती है. यह 19 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. यह ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्य नीति को दर्शाता है. यह परिसर बीजान्टिन काल से स्थापत्य और सांस्कृतिक प्रभावों को व्यक्त करता है और हैब्सबर्ग शासन के दौरान रूढ़िवादी चर्च की शक्तिशाली उपस्थिति का प्रतीक है. इसके गुंबद खास हैं.

बुकोविनियन का निवास और डाल्मेटियन मेट्रोपॉलिटन

फोटो : यूनेस्को से साभार

यूक्रेन के कार्पेथियन क्षेत्र में मौजूद लकड़ी के चर्च (Wooden Tserkvas) : मध्य यूरोप के पूर्वी किनारे में स्थित इस विरासत को दोनों देश साझा करते हैं. यहां के 16 चर्च ऑर्थोडॉक्स और ग्रीक कैथोलिक धर्मों के समुदायों द्वारा 16 वीं और 19 वीं शताब्दी के बीच क्षैतिज लकड़ी के लॉग से बनाए गए थे. यहां लकड़ी के बेल टॉवर, चर्चयार्ड्स, गेटहाउस और कब्रिस्तान भी है.

यूक्रेन के कार्पेथियन क्षेत्र में मौजूद लकड़ी के चर्च

फोटो : यूनेस्को से साभार

टॉरिक चेरोनीज का प्राचीन शहर (Ancient City of Tauric Chersonese) : काला सागर के उत्तरी किनारे पर 5 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में डोरियन यूनानियों द्वारा स्थापित एक शहर के अवशेष हैं. 15वीं शताब्दी तक यह संपन्न शहर हुआ करता था. यहां प्रारंभिक ईसाई स्मारकों के साथ-साथ पाषाण और कांस्य युग की बस्तियों के अवशेष हैं. यह जगह रोमन और मध्ययुगीन टॉवर किलेबंदी और जल आपूर्ति प्रणाली और अंगूर के बाग लगाने और दीवारों को विभाजित करने का संरक्षित उदाहरण है. काला सागर के निकट मौजूद यह शहर तीसरी शताब्दी में शराब उत्पादन के बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता था. यह ग्रीक, रोमन और बीजान्टिन साम्राज्यों और काला सागर के उत्तर में बसी आबादी के बीच विनिमय का केंद्र था.

टॉरिक चेरोनीज का प्राचीन शहर

फोटो : यूनेस्को से साभार

स्ट्रुवे जियोडेटिक आर्क Struve Geodetic Arc : 16वीं शताब्दी में triangulation नामक माप प्रणाली के विकास ने दुनिया के आकार और आकार को निर्धारित करने की क्षमता में सुधार किया. इस प्रणाली में त्रिभुजों की लंबी श्रृंखलाओं को मापा जाता था, जिससे सैकड़ों और हजारों किलोमीटर तक फैले चाप बनते थे. स्ट्रुवे जियोडेटिक आर्क नॉर्वे में हैमरफेस्ट से काला सागर तक दस देशों और 2,820 किमी से अधिक तक फैले सर्वेक्षण त्रिकोणों की एक श्रृंखला है। ये एक सर्वेक्षण के बिंदु हैं, जो 1816 और 1855 के बीच कई वैज्ञानिकों (सर्वेक्षकों) द्वारा खगोलशास्त्री फ्रेडरिक जॉर्ज विल्हेम स्ट्रुवे के नेतृत्व में किए गए थे, जो एक मेरिडियन के लंबे खंड के पहले सटीक माप का प्रतिनिधित्व करते थे. इसने हमारे ग्रह के सटीक आकार और आकार को स्थापित करने में मदद की और पृथ्वी विज्ञान और स्थलाकृतिक मानचित्रण के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम को चिह्नित किया.

स्ट्रुवे जियोडेटिक आर्क

फोटो : यूनेस्को से साभार

प्राचीन और आदिम बीच फॉरेस्ट (Ancient and Primeval Beech Forests of the Carpathians and Other Regions of Europe) : इस विरासत को कई देश साझा करते हैं. इस वन के 84 घटक 18 देशों में फैले हैं. हिमयुग यानी आइस एज से लेकर अब तक इन जंगलों में पुराने पेड़ों की एक अमूल्य आबादी और बीच और कई अन्य प्रजातियों का एक आनुवंशिक भंडार है, जो इन पुराने-विकास वाले वन निवासों से जुड़े और निर्भर हैं.

प्राचीन और आदिम बीच फॉरेस्ट

फोटो : यूनेस्को से साभार

इन खिलाड़ियों ने दुनिया में दिलाई है यूक्रेन को पहचान

Zhan Beleniuk

फोटो : noc.urk.org

यूक्रेन के Zhan Beleniuk ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में पुरुषों की ग्रीको-रोमन 87 किग्रा इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. ये दो बार के विश्व चैंपियन रह चुके हैं. ये ओलिंपिक खेलों में एक से ज्यादा बार पदक जीतने वाले यूक्रेन के पहले ग्रीको-रोमन पहलवान भी हैं, इन्होंने रियो 2016 में भी रजत जीता था.

Zhan Beleniuk राजनेता भी हैं, ये यूक्रेन की संसद में पहुंचने वाले पहले ब्लैक मेंबर है.

इलिना स्वितोलिना : टेनिस स्टार स्वितोलिना एकल वर्ग में नंबर तक रैंकिंग तक पहुंच चुकी हैं. वह महिला रैंकिग में शीर्ष-10 में शामिल होने वाली यूक्रेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं. स्वितोलिना ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसी के साथ वह अपने देश को टेनिस में पहला ओलिंपिक पदक दिलाने में सफल रही थीं.

सर्गेई बुबका : पोल वाल्ट प्रतियोगिता में सर्गेई बुबका जाना पहचाना नाम है. नौ साल से ट्रेनिंग की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी ने 1988 सियोल ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इन्होंने 35 बार पुरुष वर्ग में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है.

ओलेक्जांडर उसीक : प्रोफेशनल बाॅक्सर उसीक ने 2012 लंदन ओलिंपिक में हेवीवेट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वह इस समय दो वेट कैटेगरी में विश्व विजेता हैं. उन्होंने डब्ल्यूबीए, आईबीएफ, डब्लयूबीओ और आईबीओ में हेवीवेट टाइटल्स अपने नाम किए. वह 2018 से 2019 तक क्रूजरवेट चैंपियन भी रहे.

वैसील लोमाचेंको भी यूक्रेन के दिग्गज मुक्केबाज हैं. इन्होंने 2008 और 2012 ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

व्लादिमिर क्लिचको को यूक्रेन के प्रभावशाली लोगों में गिना जाता है. ये दिग्गज मुक्केबाज हैं. इन्होंने 1996 में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

आंद्रेई शेवचेंको : यूक्रेन के सर्वकालिक महान फुटबॉलरों में आंद्रेई शेवचेंको की गिनती होती है. ये अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. ये यूक्रेन के उन तीन फुटबॉलरों में शामिल हैं जिन्हें बेलन डी ऑर पुरस्कार मिला है.

मौजूदा समय में आंद्रेयो यारमोलेंको देश के बेहतरीन फुटबॉलरों में शामिल हैं. इस समय वह इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब वेस्ट हैम के लिए खेलते हैं और इसके साथ ही अपनी नेशनल टीम के लिए भी खेलते हैं. उन्होंने यूक्रेन के लिए अभी तक 104 मैचों में 44 गोल किए हैं.

ओलेक्सी नोवीकोव ने 2020 में विश्व के स्टोंगेस्ट मैन का खिताब अपने नाम किया था. महिला एथलीट इनेसा क्रैवेट्स ने 1995 के ओलिंपिक खेलों के दौरान ट्रिपल जंप में विश्व रिकॉर्ड बनाया था जो अब जाकर टोक्यो ओलिंपिक 2020 में टूटा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, यहां का क्रिसमस गीत दुनियाभर में प्रसिद्ध, विश्व की दूसरी सबसे मधुर भाषा

शेड्रिक Shchedryk यूक्रेन का एक पारंपरिक क्रिसमस गीत है, इसे 1916 में मायकोलाई लियोन्टोविच द्वारा लिखा गया था. इस गीत दुनिया भर में लोकप्रिय है इसे इंग्लिश में "कैरोल ऑफ द बेल्स" “Carol of the Bells” के रूप में जाना जाता है. इस गीत को कई फिल्मों में देखा व सुना जा सकता है. उदाहरण के लिए यह "होम अलोन" मूवी के मुख्य साउंडट्रैक में से एक है. इसके अलावा शेड्रीक के कई संस्करणों YouTube पर मौजूद हैं.

यूक्रेन हवाई जहाज बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है. दुनिया के सबसे बड़े हवाई जहाज का निर्माण इसी देश में हुआ है. An-225 अब तक का सबसे भारी विमान है, इसका अधिकतम टेक ऑफ वजन 710 टन है. इस विमान का विंग स्पॉन सबसे बड़ा है. दुनिया में सबसे बड़े और सबसे शक्तिशाली एयरलिफ्ट कार्गो विमान के रूप में इसकी गिनती होती है.

1934 में पेरिस में आयोजित भाषायी प्रतियोगिता में यूक्रेनी भाषा को आधिकारिक तौर पर इतालवी के बाद दुनिया में दूसरी सबसे मधुर भाषा के रूप में स्थान दिया गया था.

1710 में यूक्रेनी राजनीतिक और सैनिक पाइलिप ओर्लीक ने यहां का संविधान लिखा था. जो यूरोप में इस तरह के पहले दस्तावेजों में से एक था. अमेरिकी संविधान 1787 में और फ्रांसीसी संविधान 1791 में लिखा गया था.

यूक्रेन ने दुनिया को बहुत कुछ दिया?

क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष में पहला गाना यूक्रेनियन में गाया गया था? इसे अंतरिक्ष यात्री पावलो पोपोविच ने गाया था. 12 अगस्त, 1962 को ऑर्बिट में पावलो ने एक प्रसिद्ध गीत "आई लुक एट द स्काई, एंड आई थिंक ..." गाया, जो यूक्रेनी कवि मायखाइलो पेट्रेंको द्वारा लिखा गया था. इस तरह 19वीं सदी में पहली बार अंतरिक्ष में मधुर यूक्रेनी भाषा सुनी गई थी! पोपोविच ने इसको याद करते हुए कहा था कि "मैंने गीत को थोड़ा सा समझा : 'यहाँ मैं एक बाज़ हूँ, और यहाँ मैं उड़ रहा हूँ!'

  • पश्चिमी यूक्रेन में इतने महल हैं कि इस क्षेत्र को "यूक्रेनी लॉयर वैली" कहा जाता है.

  • पी.आई. प्रोकोपोविच ने फ्रेम हाइव का आविष्कार किया, जिससे शहद निकालना पहले से अधिक सुविधाजनक हो गया. यूक्रेन दुनिया में शहद के पांच विश्व उत्पादकों में से एक है.

  • 1853 में जब पूरी दुनिया मोमबत्तियों के साथ अंधेरे को रोशन कर रही थी, तब यूक्रेन में लविवि शहर में दुनिया में पहली बार मिट्टी के तेल यानी कैरोसीन का लैंप जलाया गया था.

  • दुनिया का सबसे पुराना मैप यानी मानचित्र वैज्ञानिकों को यूक्रेन में मिला था.

  • यूक्रेन में निकोपोल के पास सिंगिंन सैंड यानी गुनगुनाती हुई रेत देखने को मिलती है.

  • Dnipropetrovsk क्षेत्र के कोसैक्स के गीतों को यूनेस्को की विश्व सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया था.

  • यूरी वोरोनी ने 1933 में दुनिया का पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया था. उन्होंने क्लिनिकल स्थितियों में साबित किया कि ताजा लाशों की किडनी किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्यारोपित करने पर पुनर्जीवित और कार्य करने में सक्षम होती हैं.

  • 1965 में कीव सर्जन मायकोला अमोसोव ने एंटीथ्रॉम्बोटिक कृत्रिम अंग का आविष्कार किया और पहली हृदय माइट्रल वाल्व सर्जरी की थी. अमोसोव ने कार्डियक सर्जरी सेंटर की भी स्थापना की जो चिकित्सा में ग्लोबल इनोवेशन का दुनिया का शीर्ष केंद्र बन गया. इस केंद्र में एक लाख से ज्यादा हार्ट के ऑपरेशन किए गए.

हेलीकॉप्टर उद्योग और सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक

R-4 अमेरिकी सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और यूनाइटेड किंगडम की रॉयल एयर फोर्स और रॉयल नेवी में शामिल पहला हेलीकॉप्टर भी है. इसके डिजाइनर इगोर सिकोरस्की हैं, जिनका जन्म 1889 में कीव में हुआ था. सिकोरस्की को व्यापक रूप से विश्व हेलीकॉप्टर उद्योग का जनक माना जाता है

हार्ड डिस्क ड्राइव HDD का निर्माण एक क्रांति थी. इसे दो वैज्ञानिकों डेविड थॉम्पसन और लुबोमिर रोमनकिव ने संभव बनाया था. रोमनकिव का जन्म 1931 में यूक्रेन के झोव्कवा में हुआ था और वे अमेरिका में रहते हैं और वहीं काम करते हैं. रोमनकिव अपने पूरे जीवन में 65 पेटेंट करवाए हैं. उन्होंने आईबीएम में करियर बनाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की. 2012 में लुबोमिर रोमनकिव, नौ अन्य आविष्कारकों (स्टीव जॉब्स सहित) के साथ, यूएस नेशनल हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल हुए थे.

MBR R-7 ने अंतरिक्ष कक्षा में पहला कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह और पहला मानव-चालित अंतरिक्ष यान पहुंचाया था. इसे 1907 में यूक्रेन के ज़ाइटॉमिर में पैदा हुए सर्गेई कोरोलेव के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा डिजाइन किया गया था. इन्हें सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है.

पीने के लिए समुद्र के पानी के विलवणीकरण desalination की तकनीक ओडेसा स्टेट एकेडमी ऑफ कोल्ड लियोनार्ड स्मिरनोव के प्रोफेसर द्वारा विकसित की गई थी.

व्लादिमिर हाकिन (वाल्डेमर हाफकिन) इतिहास में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने प्लेग और हैजा के खिलाफ एक टीका बनाया था। उन्होंने पहले ओडेसा में और बाद में पेरिस में काम किया.

फ्यूचर CD सीडी के प्रोटोटाइप का आविष्कार कीव इंस्टीट्यूट ऑफ साइबरनेटिक्स के स्नातकोत्तर छात्र वियाचेस्लाव पेट्रोव ने 1960 के दशक के अंत में किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT