ADVERTISEMENTREMOVE AD

UEFA ने रूस से छीनी चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी, खेल जगत ने की हमले की निंदा

डीएफएल जर्मन फुटबॉल लीग ने रूसी हमले की निंदा करते हुए कहा कि "युद्ध किसी भी रूप में अस्वीकार्य है"

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस के यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर हमले के बाद दुनिया भर के राजनेताओं की प्रतिक्रिया देखने को मिली लेकिन खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है. क्योंकि रूस एक बड़े स्पोर्टिंग नेशन के तौर पर जाना जाता है तो खेल जगत से प्रतिक्रियाएं भी स्वभाविक हैं. यूईएफए ने रूस को इस साल के चैंपिसंय लीग में मेजबानी से हटा दिया है. उधर फुटबॉल वर्ल्ड खुलकर रूस के कदम का विरोध कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूरोपीय फुटबॉल निकाय ने यूईएफए ने रूसी आक्रमण के बाद बड़ा फैसला लेते हुए रूस को इस सीजन के चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी से हटा दिया. ये फाइनल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में होना था लेकिन अब इसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा.

स्टेटमेंट में कहा गया कि, "यूईएफए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को उनके व्यक्तिगत समर्थन और अद्वितीय संकट के समय में यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित खेल को फ्रांस में शिफ्ट करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता है."

यूईएफए ने ये भी कहा कि यूक्रेनी और रूसी क्लब के घरेलू मैच और यूईएफए प्रतियोगिताओं में खेलने वाली राष्ट्रीय टीमों के मैच अगली सूचना तक न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे.

डीएफएल ने की हमले की निंदा

जर्मन फुटबॉल लीग 'डीएफएल' ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया. लीग ने कहा कि "युद्ध किसी भी रूप में अस्वीकार्य है - और खेल के मूल्यों के साथ असंगत है. हमारी तत्काल चिंता यूक्रेन में प्रभावित लोगों के लिए है. डीएफएल इस मामले के संबंध में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संघों के संपर्क में है."

हमले पर फीफा की प्रतिक्रिया

फुटबॉल के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन 'फीफा' ने भी स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. फीफा के चीफ गियानी इन्फेंटिनो ने यूक्रेन की स्थिति पर कहा कि

"मैंने जो देखा उससे मैं स्तब्ध था. मैं इस स्थिति से चिंतित हूं. फीफा यूक्रेन में रूस के बलप्रयोग और संघर्षों को हल करने के लिए किसी भी प्रकार की हिंसा की निंदा करता है. हिंसा कभी भी समाधान नहीं है और फीफा सभी दलों को रचनात्मक बातचीत के माध्यम से शांति बहाल करने के लिए कहता है."
गियानी इन्फेंटिनो, फीफा के चीफ

बेयर्न बास्केटबॉल पोस्टपोन

बेयर्न म्यूनिख बीती शाम यूरो लीग बास्केटबॉल मैच में सीएसकेए मॉस्को खेलने वाले थे, लेकिन क्लब ने रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद मैच पोस्टपोन कर दिया है. टूर्नामेंट में अग्रणी टीम बार्सिलोना ने पहले ही कहा है कि वे शुक्रवार को जेनिट के खिलाफ मैच के लिए सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा नहीं करेंगे.

गोल के बाद प्रोटेस्ट

एटलांटा के रुस्लान मालिनोवस्की ने यूरोप लीग में स्कोर करने के बाद जश्न में यूक्रेन इंटरनेशनल के अंडरशर्ट पर एक मैसेज लिखा कि "यूक्रेन में कोई युद्ध नहीं."

इस बीच, यूईएफए ने भी पुष्टि की है कि जेनेट का मैच आगे बढ़ेग. दिलचस्प बात ये है कि यूरो लीग बास्केटबॉल खेलों को देखते हुए रूसी टीमों को पहले रोक दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) परिषद ने भी फैसला किया है कि 44वें शतरंज ओलंपियाड, विकलांग खिलाड़ियों और FIDE कांग्रेस के लिए प्रतियोगिता, रूस में नहीं होगी.

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी अपील की है कि रूस-बेलारूस में आयोजनों को रद्द कर दिया जाए.

F1 टीम ने ड्रेस बदलने की घोषणा की

हास फॉर्मूला 1 टीम ने घोषणा की है कि वे अपने के प्री-सीजन ट्रेनिंग के अंतिम दिन के लिए टाइटल स्पांसर उरालकली को हटा देंगे. ये एक रूसी पोटाश उर्वरक उत्पादक और निर्यातक का ब्रांड है. टीम सामान्य लाल, सफेद और नीले रंग के बजाय एक सादे सफेद कपड़ों में दौड़ेगी.

यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग

फेनरबाहस के खिलाफ यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग से पहले, स्लाविया प्राग ने पीले रंग की जर्सी पहनी जिस पर मैसेज लिखा था कि, "हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपोली के खिलाफ बार्सिलोना के मैच से पहले, दोनों टीमों के खिलाड़ी एक बैनर लिए हुए दिखाई दिए. इसपर लिखा था "स्टॉप वॉर."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×