ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में अमित शाह: ‘कांग्रेस ने घुसपैठियों को बसाया, BJP ने भगाया’

असम में अमित शाह ने राहुल गांधी, बदरुद्दीन अजमल पर बोला हमला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को असम में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल को निशाने पर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में घुसपैठ और आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल पर जमकर हमला बोला.

बदरुद्दीन अजमल को लेकर राहुल गांधी से सवाल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में अवैध घुसपैठ और आतंकवाद के मुद्दे पर असम की बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं, साथ ही इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस और उसकी सहयोगी AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल पर निशाना साधा. अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,

मैं आज आप सबसे पूछता हूं कि आपको हिंसा चाहिए या शांति चाहिए? आपको घुसपैठ चाहिए या विकास की ट्रेन चाहिए? आप मुझे बताइये कि राहुल बाबा अपनी गोद में बदरुद्दीन अजमल को लेकर घूम रहे हैं, वो घुसपैठ रोक सकते हैं क्या? राहुल गांधी जिन्होंने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF के साथ गठबंधन किया है क्या वे असम को घुसपैठ से बचा सकेंगे, क्या बदरुद्दीन अजममल के साथ असम सुरक्षित है? बीजेपी की सरकार को 5 साल और दीजिये, असम में घुसपैठ भूतकाल की बात बन जाएगी.

कांग्रेस ने घुसपैठियों को बसाया, बीजेपी ने भगाया

असम में अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “वर्षों से असम में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन कभी इन्होंने घुसपैठियों को बाहर निकाला. कांग्रेस सरकार कभी भी घुसपैठियों को बाहर नहीं निकालना चाहती थी क्योंकि उनको घुसपैठियों में अपना वोट नजर आता है.”

अमित शाह ने कहा कि हमने कहा था कि असम को घुसपैठियों से मुक्त करेंगे, वो काम लगभग पूरा हो चुका है, हमने कहा था कि असम को आतंकवाद से मुक्त करेंगे, लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है.

देश तोड़ने वालों से कांग्रेस का गठबंधन

असम के नजीरा में केंद्रीय गृहमंत्री बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि “कांग्रेस ने केरल में देश को तोड़ने का काम करने वाली मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन किया है. असम में बदरुद्दीन अजमल और बंगाल में फुरफुरा शरीफ के नेता के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×