ऑस्कर सेरेमनी (Oscar ceremony) के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) के गाल पर थप्पड़ मारने की सजा के तौर पर हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) पर हाल ही में एकेडमी मोशन ऑफ पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर Oscars ) ने 10 साल तक का बैन लगा दिया था. ऑस्कर अकेडमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अपनी आचार संहिता के नियमों के आधार पर यह फैसला लिया था. इसके तहत स्मिथ को अकादमी के किसी भी कार्यक्रम, पुरस्कार समारोह आदि में पर्सनली या वर्चुअली भाग लेने की अनुमति अगले दस सालों तक नहीं होगी. स्मिथ ऑस्कर अकेडमी द्वारा डिसिप्लिन आधार पर पनिश होने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं. इससे पहले भी इस प्रतिष्ठित अकेडमी ने कई और फिल्मकारों पर बैन लगाया है, जानिए उनके बारे में.
कार्माइन कारिडि
द गॉडफादर: पार्ट II; एनवाईपीडी ब्लू फेम कार्माइन कारिडि ऑस्कर अकेडमी से निष्कासित होने वाले पहले सदस्य थे. उन्हें 2004 में यह सजा दी गई. उन पर पुरस्कार प्राप्ति के लिए ऑस्कर कमेटी के पास स्क्रीनिंग के लिए आने वाली फिल्मों की पायरेसी करने का आरोप था. इन फिल्मों को केवल कमेटी सदस्यों को दिखाने के उद्देश्य से भेजा जाता था, जिससे वे इन पर वोटिंग कर सकें. इन स्क्रीनर्स मूवीज को कार्माइन कारिडि ने इंटरनेट पर लीक करा दिया था. इसकी ही सजा स्वरूप उन पर ऑस्कर ने बैन लगा दिया.
हार्वे विंस्टीन
निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सामने आने के तुरंत बाद 2017 में उन्हें ऑस्कर में बैन कर दिया गया था. अकादमी ने हार्वे विंस्टीन की निंदा की, उनके अपराध को ऑस्कर अकेडमी के उच्च मानकों के विरुद्ध माना था. बाद में रेप और यौन शोषण के मामले में इस प्रोड्यूसर को 23 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.
हॉलीवुड में शुरू हुए मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने हार्वे विंस्टीन केा लेकर सनसनीखेज खुलासे किए थे. इन आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक (Salma Hayek), ऐंजिलिना जोली (Angelina Jolie), ऐश्ली जूड (Ashley Judd), उमा थरमन जैसी नामी गिरामी ऐक्ट्रेसेस शामिल थीं.
जब इसे अदालत में सजा सुनाई गई, उस समय का एक वीडियो एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसे सजा का फैसला सुनाने के बाद कोर्टरूम में महिलाओं ने जमकर तालियां बजाईं.
हालांकि हार्वे विंस्टीन के पास अभी भी वे ऑस्कर अवार्ड हैं, जो उसे Best Picture विजेता के तौर पर मिले थे, लेकिन हार्वे विंस्टीन की जघन्य हरकत ने अकादमी को एक नई आचार संहिता बनाने के लिए प्रेरित किया.
बिल कॉस्बी
जब बिल कॉस्बी को 2018 में बास्केटबॉल खिलाड़ी एंड्रिया कॉन्स्टैंड को ड्रग देने और यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी ठहराया गया था, तो उसके एक महीने बाद ही ऑस्कर अकेडमी ने उन्हें अपनी रैंक से निष्कासित कर दिया था.
रोमन पोलांस्की
पोलांस्की को भी ऑस्कर की नई आचार संहिता के नियमों के तहत कोस्बी के साथ ही निष्कासित किया था, लेकिन कई लोगों ने इसे केवल दिखावे की कार्रवाई भर माना. क्योंकि उनकी ऑस्कर अकेडमी की सदस्यता उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद वर्षों तक जारी रही थी.
1977 में, पोलांस्की एक नाबालिग के साथ गैरकानूनी तौर पर यौन संबंध बनाने के दोषी ठहराए गए थे, और उसके बाद वह फ्रांस भाग गए, इसके बावजूद भी उन्हें कई बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया जाता रहा. अमेरिकी पुलिस की ओर से वांटेड सूची में होने के बावजूद 2003 में 'द पियानो' के लिए उन्हेांने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी जीता. हालांकि अमेरिका में कानूनी कार्रवाई का डर रहने के कारण वह पुरस्कार समारोह में नहीं आए थे.
एडम किमेले
लार्स एंड द रियल गर्ल, कैपोट (Lars and the Real Girl, Capote) जैसी शानदार फिल्में फिल्माने वाले सिनेमैटोग्राफर एडम किमेल के बारे में जब यह तथ्य सामने आया कि उन्होंने नाबालिगों के साथ यौन अपराध किए हैं और इस अपराध व हमले के लिए उन्हें दो बार गिरफ्तार किया गया था, तो ऑस्कर आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आने के कारण 2021 में उनको ऑस्कर अकेडमी से निष्कासित कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)