ADVERTISEMENTREMOVE AD

7वें वेतन आयोग के ‘दंगल’ में कौन जीता, कौन हारा?

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकारी मुहर लगने के बाद जानिए किसको मिला कितना फायदा?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो गई हैं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी बढ़ने पर बधाई संदेश भी भेज दिया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर किस स्तर के कर्मचारी की सैलरी कितनी बढ़ी और अन्य मदों में हुई बढ़त से कितना लाभ मिलेगा?

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकारी मुहर लगने के बाद जानिए किसको मिला कितना फायदा?
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियाचिन पर पोस्टिंग वालों को मिलेगी ज्यादा सैलरी

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकारी मुहर लगने के बाद जानिए किसको मिला कितना फायदा?

सियाचिन जैसी दुर्गम जगहों पर तैनात सैनिकों के अलाउंस में बढ़ोतरी की गई है. जोखिम और मेहनत के आधार पर मिलने वाले अलाउंस को तय करने के लिए तैयार की गई ‘मेट्रिक्स’.

0

एंट्री लेवल अधिकारियों की सैलरी बढ़ी

केंद्र सरकार ने एंट्री लेवल अधिकारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की है. नए वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद जूनियर लेवल अधिकारियों की बेसिक सैलरी में 14.27% का इजाफा होगा. इसके हिसाब से मिनिमम सैलरी 7,000 से बढ़कर 18,000 होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भत्तों को मिलाकर हुई है 23% बढ़ोतरी

बेसिक सैलरी और भत्तों को मिलाकर देखें, तो कुल बढ़ोतरी 23.55 परसेंट हुई है. इससे रियल स्टेट जैसे क्षेत्रों को बल मिलने की संभावना है. इससे ऑटो जैसे सेक्टरों को बूस्ट मिल सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़े अधिकारियों की हुई चांदी

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकारी मुहर लगने के बाद जानिए किसको मिला कितना फायदा?

अगर कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की बात करें, तो इस वेतन आयोग ने वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ा फायदा पहुंचाया है. कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के कर्मचारी की सैलरी अब 90,000 प्रतिमाह से बढ़कर 2,50,000 हो जाएगी. वहीं, सेक्रटरी रैंक के अधिकारियों की सैलरी 2,25,000 प्रतिमाह होगी. फिलहाल इन दोनों स्तरों पर एक समान सैलरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ रक्षा सेवा में लगे कर्मचारियों को मिलेगी मिलिट्री सर्विस पे

7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सरकारी मुहर लगने के बाद जानिए किसको मिला कितना फायदा?

नए वेतन आयोग के मुताबिक, अब सिर्फ रक्षा सेवाओं में लगे लोगों को मिलिट्री सर्विस पे मिलेगी. इससे पहले ये मुआवजा ब्रिग्रेडियर और इसके समान रैंक वाले अफसरों को भी मिलता था. इसके साथ ही इस मुआवजे में बढ़ोतरी की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×