7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो गई हैं. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी बढ़ने पर बधाई संदेश भी भेज दिया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर किस स्तर के कर्मचारी की सैलरी कितनी बढ़ी और अन्य मदों में हुई बढ़त से कितना लाभ मिलेगा?
सियाचिन पर पोस्टिंग वालों को मिलेगी ज्यादा सैलरी
सियाचिन जैसी दुर्गम जगहों पर तैनात सैनिकों के अलाउंस में बढ़ोतरी की गई है. जोखिम और मेहनत के आधार पर मिलने वाले अलाउंस को तय करने के लिए तैयार की गई ‘मेट्रिक्स’.
एंट्री लेवल अधिकारियों की सैलरी बढ़ी
केंद्र सरकार ने एंट्री लेवल अधिकारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की है. नए वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद जूनियर लेवल अधिकारियों की बेसिक सैलरी में 14.27% का इजाफा होगा. इसके हिसाब से मिनिमम सैलरी 7,000 से बढ़कर 18,000 होगी.
भत्तों को मिलाकर हुई है 23% बढ़ोतरी
बेसिक सैलरी और भत्तों को मिलाकर देखें, तो कुल बढ़ोतरी 23.55 परसेंट हुई है. इससे रियल स्टेट जैसे क्षेत्रों को बल मिलने की संभावना है. इससे ऑटो जैसे सेक्टरों को बूस्ट मिल सकता है.
बड़े अधिकारियों की हुई चांदी
अगर कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की बात करें, तो इस वेतन आयोग ने वरिष्ठ अधिकारियों को बड़ा फायदा पहुंचाया है. कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के कर्मचारी की सैलरी अब 90,000 प्रतिमाह से बढ़कर 2,50,000 हो जाएगी. वहीं, सेक्रटरी रैंक के अधिकारियों की सैलरी 2,25,000 प्रतिमाह होगी. फिलहाल इन दोनों स्तरों पर एक समान सैलरी है.
सिर्फ रक्षा सेवा में लगे कर्मचारियों को मिलेगी मिलिट्री सर्विस पे
नए वेतन आयोग के मुताबिक, अब सिर्फ रक्षा सेवाओं में लगे लोगों को मिलिट्री सर्विस पे मिलेगी. इससे पहले ये मुआवजा ब्रिग्रेडियर और इसके समान रैंक वाले अफसरों को भी मिलता था. इसके साथ ही इस मुआवजे में बढ़ोतरी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)